4744 भारी वाहनों का पंजीयन होगा निरस्त:1683 वाहन मालिकों को जारी किए नोटिस, ई-रवन्ना की राशि जमा नहीं कराने पर की कार्रवाई
4744 भारी वाहनों का पंजीयन होगा निरस्त:1683 वाहन मालिकों को जारी किए नोटिस, ई-रवन्ना की राशि जमा नहीं कराने पर की कार्रवाई

झुंझुनूं : जिले में बकाया ई-रवन्ना (ई-चालान) की वजह से हजारों भार वाहनों पर संकट मंडरा रहा है। जिला परिवहन कार्यालय, झुंझुनूं ने खान एवं भू-विज्ञान विभाग से प्राप्त रिकॉर्ड के आधार पर 4744 वाहनों के पंजीयन निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इन वाहनों के मालिकों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं, ताकि वे बकाया राशि का भुगतान कर अपने वाहन का पंजीयन बचा सकें। अभी तक 1683 नोटिस जारी किए जा चुके हैं और बाकी वाहनों के नोटिस भेजने की प्रक्रिया जारी है।
ई-रवन्ना बकाया वाले वाहन होंगे जब्त
परिवहन विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि जिन वाहनों पर ई-रवन्ना का भार बकाया है और जिनके स्वामियों ने अब तक राशि जमा नहीं कराई है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अगर वाहन स्वामी निर्धारित समय सीमा के भीतर बकाया राशि जमा नहीं करते हैं, तो संबंधित वाहनों का पंजीयन निरस्त कर दिया जाएगा।

जिला परिवहन अधिकारी मखनलाल जांगिड़ ने बताया कि विभाग ने अब तक 1683 नोटिस जारी कर दिए हैं और शेष वाहनों के नोटिस जल्द ही भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा, जिन वाहनों पर ई-रवन्ना की बकाया राशि है, उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। वाहन स्वामियों को इस बारे में सूचना दी जा रही है और उन्हें समय पर बकाया जमा कराने के लिए कहा गया है।
एमनेस्टी योजना का लाभ उठाकर बचा सकते हैं पंजीयन
परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग ने वाहन स्वामियों को राहत देने के लिए एमनेस्टी योजना लागू की है। इस योजना के तहत वाहन स्वामी अपने वाहनों पर बकाया ई-रवन्ना प्रशमन राशि पर भारी छूट का लाभ उठाकर इन प्रकरणों का शीघ्र निपटारा कर सकते हैं। यह योजना उन वाहन मालिकों के लिए सुनहरा अवसर है, जो अपने वाहनों का पंजीयन रद्द होने से बचाना चाहते हैं।

परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस योजना के तहत बकाया ई-रवन्ना को कम दरों पर निपटाने की सुविधा दी गई है, जिससे वाहन स्वामी बिना अधिक वित्तीय बोझ के अपने वाहन को पुनः वैध रूप से सड़क पर चला सकेंगे।
बकाया राशि न चुकाने पर उठाए जाएंगे सख्त कदम
परिवहन विभाग ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि अगर वाहन स्वामी समय रहते एमनेस्टी योजना का लाभ नहीं उठाते और बकाया राशि जमा नहीं करते, तो उनके वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
क्यों हुई इतनी बड़ी संख्या में वाहनों पर कार्रवाई?
विशेषज्ञों का मानना है कि झुंझुनूं जिले में खान एवं भू-विज्ञान विभाग से जुड़े भारी वाहन संचालकों ने कई वर्षों से ई-रवन्ना का भुगतान नहीं किया है। इस वजह से सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ है। परिवहन विभाग द्वारा खान विभाग से प्राप्त रिकॉर्ड में यह सामने आया कि 4744 भारी वाहनों पर बड़ी राशि बकाया है, जिसके चलते यह कार्रवाई शुरू की गई है।
भविष्य में भी जारी रहेगी जांच
परिवहन विभाग ने संकेत दिए हैं कि भविष्य में भी ऐसे वाहनों की जांच जारी रहेगी, जिन पर ई-रवन्ना बकाया होगा। विभाग द्वारा समय-समय पर ऐसे वाहनों की निगरानी की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
यह हो सकती है कार्रवाई
1. वाहनों का पंजीयन निरस्त कर दिया जाएगा।
2. ऐसे वाहनों को सड़क पर चलते पाए जाने पर जब्त किया जा सकता है।
3. वाहन मालिकों पर अतिरिक्त आर्थिक दंड लगाया जा सकता है।
4. बार-बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद बकाया राशि न जमा कराने पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।
ऐसे करें बकाया राशि का भुगतान
1. ऑनलाइन भुगतान: परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर भुगतान किया जा सकता है।
2. सीधे कार्यालय जाकर: झुंझुनूं जिला परिवहन कार्यालय में जाकर बकाया राशि जमा कर सकते हैं।
3. बैंक के माध्यम से: निर्धारित बैंक खातों में चालान जमा करवाकर उसकी रसीद विभाग को प्रस्तुत कर सकते हैं।