[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में नेशनल बैडमिंटन प्लेयर पर तलवार से हमला, पिता पर भी किए कई वार, अंगुली अलग हुई; आरोपी बाप-बेटे फरार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में नेशनल बैडमिंटन प्लेयर पर तलवार से हमला, पिता पर भी किए कई वार, अंगुली अलग हुई; आरोपी बाप-बेटे फरार

सीकर में नेशनल बैडमिंटन प्लेयर पर तलवार से हमला, पिता पर भी किए कई वार, अंगुली अलग हुई; आरोपी बाप-बेटे फरार

सीकर : सीकर में नेशनल बैडमिंटन प्लेयर पर पड़ोसियों ने तलवार से हमला कर दिया। हमले में खिलाड़ी की गर्दन और हाथ पर कई वार किए गए हैं। बेटे को बचाने आए पिता-दादा को भी घेरकर आरोपियों ने हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी बाप-बेटे मौके से फरार हो गया। घटना जिले के कोतवाली थाना इलाके के नानी गेट के पास की है। मंगलवार (4 मार्च) सुबह 5 बजे हुए हमले के बाद सड़क पर चारों ओर खून बिखर गया। SHO सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया- सुबह पार्किंग की बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था। इसमें एक युवक नमन शर्मा (17) तलवार के हमले से घायल हो गया। जिसका जयपुर में इलाज किया जा रहा है।

घटना के बाद नमन के घर के बाहर फैला खून।
घटना के बाद नमन के घर के बाहर फैला खून।

पार्किंग के लेकर भिड़े दो परिवार

जानकारी के अनुसार- मंगलवार सुबह नेशनल बैडमिंटन प्लेयर नमन शर्मा (17) के घर के सामने पार्किंग की बात को लेकर पड़ोसियों से विवाद हो गया। नमन अपने पिता कमल शर्मा के साथ नानी गेट इलाके में बैडमिंटन एकेडमी चलाता है। नमन के दादा जगदीश शर्मा ने बताया- पड़ोसी नवीन पुत्र वल्लभचंद और उसका परिवार 10-15 दिन से पार्किंग को लेकर झगड़ा कर रहे थे।

सुबह 5 बजे बैडमिंटन एकेडमी में कुछ लड़के रोजाना की तरह खेलने आए थे। उन्होंने घर के सामने बाइक खड़ी की तो नवीन और उसके परिवार के लोगों ने नमन और बेटे कमल पर हमला कर दिया। जगदीश शर्मा का आरोप है कि- आरोपी नवीन नशा करता है। वह आए दिन लोगों से मारपीट करता रहता है। उस पर पहले भी मामले दर्ज हैं। घटना के बाद नवीन और उसका पिता वल्लभचंद फरार हैं।

नमन शर्मा 68वीं नेशनल स्कूल गेम्स 2024-25, बैडमिंटन बॉयज अंडर-19 में हिस्सा ले चुके हैं। इसके अलावा वे 68वीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भी हिस्सा रहे हैं।
नमन शर्मा 68वीं नेशनल स्कूल गेम्स 2024-25, बैडमिंटन बॉयज अंडर-19 में हिस्सा ले चुके हैं। इसके अलावा वे 68वीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भी हिस्सा रहे हैं।

अंगुली कटकर अलग हुई, 7 टांके लगे

कमल शर्मा के दाहिने हाथ की बीच की अंगुली तलवार से कट गई है। वहीं, नमन के बाएं हाथ में तलवार हड्डी तक पहुंच गई। हाथ में माइनर फ्रैक्चर हुआ है। कई नसें भी कटी हैं।

Related Articles