राज्य स्तरीय अंडर 19 प्रतियोगिता के लिए जिले की टीम को लेकर चयन प्रक्रिया शुरू
राज्य स्तरीय अंडर 19 प्रतियोगिता के लिए जिले की टीम को लेकर चयन प्रक्रिया शुरू

बगड़ : राजस्थान क्रिकेट संघ जयपुर द्वारा मई में प्रस्तावित राज्य स्तरीय अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए जिले की टीम को लेकर चयन प्रक्रिया शुरू हुई। जिला क्रिकेट संघ के सचिव हरिश्चंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि टीम के चयन को लेकर ट्रायल 2 मार्च को आयोजित की गई। जिला क्रिकेट संघ द्वारा संचालित केजी माहेश्वरी क्रिकेट अकादमी में चयन प्रक्रिया के दौरान 86 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। नेट पर सिलेक्शन कमेटी द्वारा खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर पांच टीमें बनाई गई। इन टीमों के मैच लीग आधार पर होंगे। जिसमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर कैंप के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।