श्याम भक्तों के लिए सेवार्थ शिविर का शुभारंभ, खेतड़ी में 3 से 7 मार्च तक रहेगा शिविर
श्याम भक्तों के लिए सेवार्थ शिविर का शुभारंभ, खेतड़ी में 3 से 7 मार्च तक रहेगा शिविर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : श्री राधे राधे सेवा समिति खेतड़ी के सौजन्य से लखदातार श्याम प्रभु पद यात्रियों के लिए शिविर का शुभारंभ योगेश मोटर्स कार्यालय पुलिस थाने के सामने सोमवार को महा आरती के साथ किया गया। शिविर के शुभारंभ पर पूनम धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि श्याम भक्तों की भक्ति और समर्पण को देखकर हमें बहुत प्रेरणा मिलती है। हमें अपने जीवन में भी ऐसी ही भक्ति और समर्पण की भावना रखनी चाहिए।बिजेश शाह ने कहा कि श्याम भक्तों की सेवा करना हमारे लिए एक बड़ा सम्मान है। हमें उनकी सेवा करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। हम ऐसे ही प्रतिवर्ष श्याम भक्तों की सेवा करते रहेंगे। रघुनंदन शाह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्याम भक्तों की सेवार्थ शिविर का शुभारंभ सोमवार को किया गया है। शाह ने बताया कि शिविर 3 मार्च से 7 मार्च तक लगाया जाएगा। शिविर में श्याम भक्तों के लिए मेडिकल, ठहरने व खाने की व्यवस्था रहेगी।
श्याम भक्तों की सेवार्थ शिविर के शुभारंभ के अवसर पर पूनम धर्मपाल गुर्जर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बिजेश शाह, गोकुल चंद सैनी, गजेंद्र जलंद्रा, डॉक्टर सोमदत्त भगत, नरोत्तम मोदी, बुधराम गुप्ता, सांवरमल शाह, मनोज गुप्ता, कैलाश स्वामी, सुधीर गुप्ता, सुरेंद्र चौधरी, नंदकिशोर, संजय सुरोलिया, ज्योति भारद्वाज, रानी सरकार, महेंद्र छाबड़ी, बबलू अवाना, सुमित गुप्ता, दिनेश शाह, प्रेम शाह, प्रवीण गुप्ता, मुकेश मारवाल, सुरेंद्र जांगिड़ आदि श्याम भक्त मौजूद रहे।