विधानसभा में मनरेगा के तहत स्वीकृत कार्यों की जानकारी मांगी, मंत्री ने गहलोत ने दिया जवाब
विधानसभा में मनरेगा के तहत स्वीकृत कार्यों की जानकारी मांगी, मंत्री ने गहलोत ने दिया जवाब
जयपुर : राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही आज (3 मार्च) प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई. रतनगढ़ विधायक पूसाराम गोदारा ने कार्यवाही का पहला सवाल किया, जिसमें रतनगढ़ पंचायत समिति में मनरेगा योजना के तहत स्वीकृत कार्यों की जानकारी मांगी गई. मंत्री ओटाराम देवासी ने जवाब देते हुए बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में ग्राम पंचायत में 1130 सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से कई पर कार्य शुरू हो चुका है. जो विशेष कार्य बाकी हैं, उन्हें भी जल्द शुरू किया जाएगा।
विधायक ने शहीद सैनिकों का मुद्दा उठाया:
विधायक राजेंद्र ने शहीद सैनिकों के परिवारों के कल्याण से जुड़ी योजनाओं को लेकर सवाल उठाया. मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जवाब देते हुए कहा कि इस विषय पर 2022 से पत्राचार किया जा रहा है, क्योंकि इसमें कई गाइडलाइंस होती हैं. शहीदों को एक स्थान पर सम्मान देने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न नीतिगत सुविधाओं पर विचार कर रही है, जिनमें कृषि भूमि का आवंटन, विद्युत कनेक्शन, नगद सहायता जैसी सुविधाएं शामिल हैं. सरकार इस विषय पर मंथन कर रही है कि सभी शहीदों को एक स्थान पर सम्मानित किया जाए।
पीएम आदर्श ग्राम योजना पर सवाल पूछा:
विधायक भागचंद टाकड़ा ने बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत स्वीकृत कार्यों को लेकर सवाल पूछा. मंत्री अविनाश गहलोत ने बताया कि 500 से अधिक आबादी वाले ऐसे गांव, जहां 40% या उससे अधिक अनुसूचित जाति (SC) की जनसंख्या है, उन्हें भारत सरकार की इस योजना के तहत चयनित किया जाता है. राजस्थान में कुल चयनित गांव 2009 है . दौसा जिले में चयनित गांव 97. बांदीकुई विधानसभा में चयनित गांव: 18 है. इसके अलावा, उन्होंने संभल ग्राम विकास योजना का भी जिक्र किया, जो राज्य सरकार की योजना है. राजस्थान में चयनित गांव 4948 (2011 जनगणना के अनुसार) दौसा जिले में चयनित गांव 158 है. बांदीकुई विधानसभा में चयनित गांव 25 है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1973905


