करणी सेना का स्थापना दिवस समारोह मनाया:युवाओं को शिक्षा और संगठन की ताकत का दिया संदेश
करणी सेना का स्थापना दिवस समारोह मनाया:युवाओं को शिक्षा और संगठन की ताकत का दिया संदेश

चूरू : चूरू में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। करणी सेना के जिला कार्यालय में आयोजित समारोह में संरक्षक सज्जनसिंह राठौड़ ने युवाओं को संगठित होकर समाज हित में काम करने का आह्वान किया। राठौड़ ने कहा कि युवाओं को शिक्षा के महत्व को समझना चाहिए। उन्होंने जरूरतमंदों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने पर जोर दिया। उनका लक्ष्य है कि देश और राज्य में कोई भी व्यक्ति निरक्षर न रहे।
जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ढाढर ने बताया कि कार्यक्रम में ईडब्ल्यूएस सरलीकरण की मांग पर विचार-विमर्श हुआ। साथ ही संगठन के विस्तार की योजनाओं पर भी चर्चा की गई। राजपूत समाज के सदस्यों ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।
समारोह में करणी सिंह रायपुरिया, जगमाल सिंह टकणेत और समुन्द्र सिंह लादडिया सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने विचार रखे। जिला महासचिव आलोक सिंह, जिला प्रभारी उपेंद्र सिंह और जिला संयोजक पूर्ण सिंह चलकोई सहित अन्य पदाधिकारियों ने संगठन के भविष्य की रूपरेखा पर मंथन किया।