[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत:ढीगाल से झुंझुनूं आ रहा था, रेलवे स्टेशन के पास हुआ हादसा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत:ढीगाल से झुंझुनूं आ रहा था, रेलवे स्टेशन के पास हुआ हादसा

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत:ढीगाल से झुंझुनूं आ रहा था, रेलवे स्टेशन के पास हुआ हादसा

झुंझुनूं : झुंझुनूं में एक दर्दनाक सड़क हादसे में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। हादसा रेलवे स्टेशन के पास घुमावदार मोड़ पर हुआ। ढीगाल से झुंझुनूं आ रहे आरिफ (42) पुत्र दाऊद काजी को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल आरिफ को तुरंत झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर शव को मॉर्च्युरी में रखवा दिया।

घटना के बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद हेड कॉन्स्टेबल धर्मपाल मीणा मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। मृतक के भाई अयूब की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट में बताया गया कि आरिफ झुंझुनूं में मजदूरी करता था और वह ढीगाल से अपने घर लौट रहा था।

इसी दौरान रेलवे स्टेशन के पास अचानक आए अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस और परिजनों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल आरिफ को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं, पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि अज्ञात वाहन की पहचान हो सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी वाहन चालक को पकड़ लिया जाएगा।

Related Articles