हाल ही रिलिज़ हुएं मेरे श्याम सॉन्ग की टीम के द्वारा गायों को गुड़ एवं बंदरों को केला खिलाया
हाल ही रिलिज़ हुएं मेरे श्याम सॉन्ग की टीम के द्वारा गायों को गुड़ एवं बंदरों को केला खिलाया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : ज़िले की विभिन्न तहसीलों में रविवार को हाल ही रिलिज़ हुएं मेरे श्याम सॉन्ग की टीम के द्वारा श्री श्याम गौशाला शाकंभरी रोड़, श्री गोपालदास गौशाला किरोड़ी, श्री देवनारायण गौशाला लोहार्गल, श्री देवनारायण गौशाला देवीपुरा बणी में 108 किलो (चार कार्टून) गुड़ खिलाया गया और गौसेवा के लिए लोगों को प्रेरित किया साथ लोगों को संदेश किया कि समय समय पर गौ माताओं की देखभाल एवं सेवा करनी चाहिए जिसके तैंतीस करोड़ देवी देवता का वास होता है जिसकी पुजा की जाती है इसलिए आप सभी भी समय निकालकर गौसेवा जरूर करें।
इस मौके पर रोहिताश गुर्जर छापोली, सिंगर देव गुर्जर, छोटेलाल गुर्जर पहलवान, मनोहर गुर्जर नरूका, अनिल सिराधना, बीएल शेरा, अंकित गुर्जर, शीशपाल मणकस, बलवीर पहलवान, सुनील खटाणा, इंद्राज सिराधना, दीपचंद छावडी़, मंजित दौराता, सुभाष मणकस आदि लोग मौजूद रहें