[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मधुमेह चिकित्सा शिविर का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मधुमेह चिकित्सा शिविर का आयोजन

मधुमेह चिकित्सा शिविर का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : लायंस क्लब झुंझुनूं के तत्वाधान में 2 मार्च 2025 रविवार को स्वर्गीय एमजेफ लायन सलाउद्दीन चोपदार की पुण्य स्मृति में लायन महबूब दीवान चोपद्दार एवं उनके परिवार के आर्थिक सौजन्य से मधुमेह चिकित्सा शिविर पंसारी लायंस अस्पताल बगड़ रोड झुंझुनूं में प्रातः 9 से 12 बजे तक आयोजित किया गया।

शिविर में 62 रोगियों का पंजीकरण कर परामर्श कर्ता लायन डॉ एन एस नरूका के परामर्श पर लिखी गई दवाइयां रोगियों को एक माह की निशुल्क प्रदान की गई l बहुउद्देशी चिकित्सा शिविर के अंतर्गत 32 रोगियों का पंजीकरण कर लायन डॉक्टर एन एस नरूका के परामर्श पर लिखी गई दवाइयां क्लब मेडिसिन बैंक से रोगियों को सात दिवस की निशुल्क प्रदान की गई l

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन डॉक्टर बबीता कुमावत लायन शिव कुमार जांगिड़ ला. विनीत शर्मा लायन महिपाल सिंह लायन राम प्रताप कुमावत लायन डॉक्टर एन एस नरूका, एमजेएफ लायन नरेंद्र व्यास, सहित क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित रहे l मधुमेह चिकित्सा शिविर के संयोजक लायन महिपाल सिंह, एवं बहुउद्देशी चिकित्सा शिविर के संयोजक लायन विनीत शर्मा थी l

Related Articles