श्री सीमेंट ने किया शहीदों को नमन, शहीद परिवार को भेंट किए 540 सीमेंट बैग
श्री सीमेंट ने किया शहीदों को नमन, शहीद परिवार को भेंट किए 540 सीमेंट बैग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : श्री सीमेंट लिमिटेड गोठड़ा ने अपनी नमन परियोजना के तहत शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और एक शहीद परिवार को 540 सीमेंट बैग निशुल्क भवन निर्माण के लिए भेंट किए। यह कदम शहीदों के प्रति सम्मान और उनके परिवारों के लिए सहारा देने के उद्देश्य से उठाया गया।
इस अवसर पर शहीद के परिवार के सदस्य, सुमन देवी और उनके पिताजी रामदेव, जो सीकर के निवासी हैं, को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहीद के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई।
कार्यक्रम का नेतृत्व श्री सीमेंट लिमिटेड गोठड़ा के कारखाना प्रमुख एचसी गुप्ता ने किया। इस कार्यक्रम का समन्वय श्री सीमेंट लिमिटेड नवलगढ़ के विभागाध्यक्षों ने किया।
एचआर विभाग प्रमुख प्रवीण खंडेलवाल ने इस प्रकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने की अपील की। श्री सीमेंट लिमिटेड के इस नेक कार्य से शहीद परिवारों को मजबूत सहारा मिला और समाज में एक सकारात्मक संदेश गया।