छात्र नेता मनजीत सिहाग की 13वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर:225 लोगों ने किया रक्तदान, 13 सालों में 6 हजार से ज्यादा यूनिट का योगदान दिया
छात्र नेता मनजीत सिहाग की 13वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर:225 लोगों ने किया रक्तदान, 13 सालों में 6 हजार से ज्यादा यूनिट का योगदान दिया

सरदारशहर : सरदारशहर में वीर तेजाजी युवा संगठन द्वारा छात्र नेता स्व. मनजीत सिहाग की 13वीं पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। अर्जुन क्लब स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित शिविर में दोपहर 12 बजे तक 225 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
शिविर का शुभारंभ तहसीलदार रतनलाल मीणा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। डॉ. चंद्रभान जांगिड़ की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सीआई मदनलाल बिश्नोई, डॉ. अब्दुल गफ्फार, डॉ. किशन सिहाग और डॉ. अवाना सिंह विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

डॉ. गफ्फार ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य का काम नहीं है। एक यूनिट रक्तदान से किसी व्यक्ति को जीवनदान मिल सकता है। कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य गिरधारी लाल पारीक, पूर्व सरपंच महेंद्र सियाग समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी रक्तदाताओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

विशेष बात यह है कि पिछले 13 वर्षों से लगातार इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अब तक कुल 6,232 यूनिट रक्त संग्रहित किया जा चुका है। कार्यक्रम की एक खास विशेषता यह है कि इसमें केवल प्रशासनिक अधिकारियों को ही मुख्य अतिथि बनाया जाता है। राजनेताओं को मंच पर स्थान नहीं दिया जाता, जिससे सेवा का यह कार्यक्रम निरंतर चल रहा है। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र झोरड़ ने किया।