[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सिद्धमुख में महिला शिक्षिका से लूट:पर्स छीनकर भागा बाइक सवार बदमाश, गोद में बैठी बच्ची गिरी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

सिद्धमुख में महिला शिक्षिका से लूट:पर्स छीनकर भागा बाइक सवार बदमाश, गोद में बैठी बच्ची गिरी

सिद्धमुख में महिला शिक्षिका से लूट:पर्स छीनकर भागा बाइक सवार बदमाश, गोद में बैठी बच्ची गिरी

सादुलपुर : सादुलपुर के पास सिद्धमुख थाना क्षेत्र में एक महिला शिक्षिका से बाइक सवार बदमाश ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। घटना शुक्रवार शाम 4:30 बजे मातामंडी टिब्बे के पास की है। सिद्धमुख के राजकीय गर्ल्स उमावि में उप प्राचार्य के पद पर कार्यरत पूनम सरावग अपनी 4 साल की बच्ची के साथ घर जा रही थीं। इसी दौरान एक बिना नंबर की बाइक पर सवार युवक ने उनका पर्स छीन लिया। पर्स छीनने के दौरान उनकी गोद में बैठी बच्ची गिर गई।

साहस दिखाते हुए पूनम ने बच्ची के गिरने के बावजूद करीब 100 मीटर तक बदमाश का पीछा किया। उन्होंने बताया कि अगर हाथ में पत्थर होता तो वह बदमाश को जाने नहीं देतीं। पर्स में सोने का लॉकेट, दो अंगूठी, एक जोड़ी पाजेब और 5-6 हजार रुपए नकद थे। बाद में किशनपुरा गांव के पास ग्रामीणों की मदद से पर्स और मोबाइल तो मिल गए, लेकिन बाकी सामान बदमाश ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles