[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मुख्यमंत्री की पहल पर 7​ दिन का गतिरोध टूटा:जूली ने डोटासरा की ओर से माफी मांगी, 6 कांग्रेसियों का निलंबन खत्म, ‘आपकी दादी इंदिरा’ शब्द कार्यवाही से हटा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मुख्यमंत्री की पहल पर 7​ दिन का गतिरोध टूटा:जूली ने डोटासरा की ओर से माफी मांगी, 6 कांग्रेसियों का निलंबन खत्म, ‘आपकी दादी इंदिरा’ शब्द कार्यवाही से हटा

मुख्यमंत्री की पहल पर 7​ दिन का गतिरोध टूटा:जूली ने डोटासरा की ओर से माफी मांगी, 6 कांग्रेसियों का निलंबन खत्म, ‘आपकी दादी इंदिरा’ शब्द कार्यवाही से हटा

जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल के बाद विधानसभा में सात दिन से सत्ता व कांग्रेस के बीच चल रहा गतिरोध गुरुवार को खत्म हो गया। इसके लिए सीएम ने विपक्षी नेताओं व स्पीकर वासुदेव देवनानी से बात की। दोनों पक्षों में सहमति बनी। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सदन में गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से माफी मांगी।

उन्होंने कहा कि हमारे सदस्य डोटासरा द्वारा आसन की तरफ जाने व की गई टिप्पणी गरिमा के अनुरूप नहीं थी। मुझे कोई संकोच नहीं है और इसके लिए मैं माफी चाहता हूं। हम सदन चलाना चाहते हैं। सीएम ने सदन की कार्यवाही से ‘आपकी दादी इंदिरा गांधी’ शब्द को हटाने का आग्रह किया। अध्यक्ष ने माना और प्रोसीडिंग से इसे हटाया गया।

सीएम ने कहा कि सदन चलाना सत्ता-विपक्ष दाेनों की जिम्मेदारी है। टिप्पणियां व गलत शब्दों से सदस्यों को बचना चाहिए। इसके बाद निलंबित विधायकों का निलंबन रद्द करने का प्रस्ताव लाया गया। अध्यक्ष ने कांग्रेस के 6 विधायकों का निलंबन भी निरस्त कर दिया। इससे पहले कांग्रेस विधायकों ने सुबह 11 बजे से एक बजे तक विधानसभा के बाहर धरना दिया, समानांतर प्रश्नकाल चलाया। इसमें पूर्व सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष जूली आदि नेता शामिल रहे।

मुख्य सचेतक ने निलंबन रद्द करने का प्रस्ताव रखा

मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह डोटासरा, उप नेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा, अमीन कागजी, जाकिर हुसैन गैसावत, हाकम अली खान और संजय कुमार का निलंबन रद्द करने व सदन बहाली के लिए प्रस्ताव रखा। स्पीकर देवनानी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। गौरतलब है कि इन सदस्यों को स्पीकर की डायस की तरफ आने पर 21 फरवरी को निलंबित कर दिया गया था, तब से ही सदन में गतिरोध चल रहा था।

जो घटित हुआ, वो गंभीर… अब ऐसा न हो: देवनानी

स्पीकर देवनानी ने कहा कि जो घटित हुआ, वह बहुत गंभीर है। पक्ष-विपक्ष को अध्यक्ष पर विश्वास करना चाहिए। विपक्ष के नेता उन सदस्यों के व्यवहार में सुधार का प्रयास करेंगे। जो टिप्पणियां की गई, वे इतिहास में कलंक के बराबर हैं। स्पीकर ने कहा कि अब कोई विधायक डायस पर आएगा तो स्वत: निलंबित माना जाएगा।

डोटासरा की टिप्पणी आसन की गरिमा के अनुकूल नहीं थी, मैं माफी चाहता हूं: जूली

आओ मिलकर ढूंढ लें कोई वजह एक होने की, यू बिखरे-बिखरे न तुम अच्छे लगते हो, न हम’। सदन के नेता मुख्यमंत्री का धन्यवाद, जिन्होंने यह गतिरोध खत्म करने के लिए वार्ता की और हमें बुलाया। पक्ष-विपक्ष के बिना सदन अधूरा है। -टीकाराम जूली, नेता प्रतिपक्ष

जो गलत है वह खुद के लिए भी गलत होता है, सदस्य गरिमा के अनुरूप आचरण करें: सीएम

नेता प्रतिपक्ष को पहल व संपर्क के लिए धन्यवाद। सदस्य जो भी बोलें, सोचकर बोलें। जो गलत है वो खुद के लिए भी गलत होता है। सभी सदस्य गरिमा के साथ आचरण करें। अध्यक्ष हम सभी के लिए सम्माननीय हैं। -भजनलाल शर्मा, मुख्यमंत्री, राजस्थान

Related Articles