कम्युनिटी डेवलपमेंट सेंटर झुंझुनूं में एजुकेशनल कांफ्रेंस का आयोजन
कम्युनिटी डेवलपमेंट सेंटर झुंझुनूं में एजुकेशनल कांफ्रेंस का आयोजन

झुंझुनूं : कम्युनिटी डेवलपमेंट सेंटर झुंझुनूं में एजुकेशनल कॉन्फ्रेंस रखी गई। इस कांफ्रेंस में मदरसा पैराटीचर्स, प्राइवेट स्कूल के डायरेक्टर्स गवर्नमेंट स्कूल के प्रिंसिपल्स और अतिथि मौजूद रहे। इस प्रोग्राम के मुखी अतिथि एमडी चौबदार, अध्यक्ष मदरसा बोर्ड राजस्थान व इंजी. अतिकुर रहमान नई दिल्ली से रहे। इंजी. अतिकुर रहमान हुमन रिसोर्स डेवलपमेंट के जेआईएच नेशनल सेक्रेट्री और इंटरनेशनल मास्टर ट्रेनर, मोटिवेशनल स्पीकर और कैरियर गाइडर हैं। प्रोग्राम की शुरुआत उमर फारूक ने तिलावत कलाम ए पाक से की। प्रोग्राम का तआर्रुफ और इश्तकबालिया कालीमात मुराद अली ने पेश फरमाया।
इस प्रोग्राम के चीफ गेस्ट ने 21वीं सदी के टीचर्स अपने आप को कैसे इस तकनीकी और डिजिटल दौर में अपडेट करें? क्या इस जमाने की खूबियां हैं? और क्या हमें अपने अंदर सलाहियाते पैदा करनी हैं? इस दौर के बच्चों को किस तरह से आने वाले दौर के लिए तैयार करें? आदि विभिन्न विषयों पर विस्तार पूर्वक आपसी इंटरेक्शन के जरिए समझाया। हमारे देश के लिए हम कैसे अच्छे शहरी, नागरिक तैयार कर सकते हैं ? समाज में ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट के जरिए कंट्रीब्यूट करने की अहमियत को वाजेह किया गया। 5C is equal to creativity, critical analysis, communication, collaboration and character build process को समझाया गया।
अध्यक्षीय उद्बोधन में एमडी चौबदार ने राजस्थान में सभी मदरसा पैरा टीचर्स को इस प्रकार के प्रोग्राम्स के जरिए ओरियंटेशन और ट्रेनिंग दिलवाने की घोषणा की तथा इस प्रोग्राम की इंपॉर्टेंस को समाज व देश की बड़ी आवश्यकता बताया। आखिर में इंजीनियर मुमताज अली ने सभी शुरका और मेहमानान का दोबारा इस्तकबाल करते हुए शिरकत के लिए शुक्रिया अदा किया और कम्युनिटी डेवलपमेंट सेंटर को समाज के लिए और ज्यादा फायदेमंद बनाने की आवश्यकता को पूरा करने के लिए सभी की योगदान की अपील की गई। प्रोग्राम का इख्तताम जनाब जमील अहमद ने दुआ के साथ किया गया।