गांव भुकाना से भैंस व पाडी चोरी करने के प्रकरण में दो आरोपी गिरफ्तार
गांव भुकाना से भैंस व पाडी चोरी करने के प्रकरण में दो आरोपी गिरफ्तार

सुलताना : सुलताना थाना क्षेत्र के गांव भुकाना में भैंस और पाड़ी चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वाहन पीकअप (RJ-32-GC5053) को जब्त कर लिया है और चोरी हुए मवेशियों को बरामद कर लिया है। परिवादी संदीप पुत्र महावीर प्रसाद (32) निवासी भुकाना ने 19 फरवरी 2025 को थाना सुलताना में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 18 फरवरी की रात 12 से 2 बजे के बीच अज्ञात चोर उसकी भैंस और पाड़ी चोरी कर ले गए। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने गांवों के मुख्य चौराहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और साइबर एक्सपर्ट की मदद से तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की। इसके बाद आरोपी मौजम और सहिद खान को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी मौजम निवासी जाजमका, थाना कैथवाड़ा, जिला डीग और सहिद, निवासी नगला अमरसिंह उर्फ सादीबास, थाना कैथवाड़ा, जिला डीग। गिरफ्तार आरोपी मौजम थाना चंदवाजी (जयपुर ग्रामीण), थाना कानोता व मुहाना (जयपुर कमिश्नरेट), थाना सदर दौसा, थाना किशनगढ़बास (खैरथल तिजारा) सहित करीब 11-12 मामलों में वांछित है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए भैंस और पाड़ी को उनके निवास स्थान जाजमका, जिला डीग से बरामद किया गया। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से अन्य चोरी के मामलों को लेकर गहन पूछताछ कर रही है।