जिला परिषद सदस्य को लॉरेंस गैंग की धमकी
तारानगर में सर्वसमाज का थाने के सामने प्रदर्शन, पुलिस ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

तारानगर : चूरू के तारानगर में पूर्व प्रधान और जिला परिषद सदस्य तिलोकाराम कस्वां को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी मिली। मामले में दस दिन से कोई कार्रवाई नहीं होने पर गुरुवार को सर्वसमाज के लोगों ने पुलिस थाने के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और थाने का घेराव किया।
अखिल भारतीय किसान सभा के एडवोकेट निर्मल प्रजापत ने बताया कि कस्वां को लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के नाम से धमकी दी गई थी। पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। जांच में पता चला है कि विदेश में बैठे लिछुराम ने यह धमकी दी है। प्रदर्शन के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। शाम को पुलिस प्रशासन के साथ हुई वार्ता में कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद धरना समाप्त कर दिया गया।