दुधवा में फुटबॉल प्रतियोगिता में हुए 4 क्वाटर फाइनल मुकाबले
दुधवा में फुटबॉल प्रतियोगिता में हुए 4 क्वाटर फाइनल मुकाबले

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा
शिमला : नवयुवक मंडल दुधवा द्वारा आयोजित बाबा ठाडेश्वर महाराज फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन चार क्वार्टर फाइनल मुकाबले हुए जिसमें पहले मुकाबले में दुधवा A ने किशोरपुरा को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरे मुकाबले में डुमोली खुर्द ने कुठानिया को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में मेहाड़ा नांगलिया ने बीएफसी दुधवा को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया। चौथे और अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबले में डुमोली कला ने अमरपुरा (हरियाणा) को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
26 फरवरी को प्रतियोगिता का अंतिम दिन है जिसमें पहला सेमीफाइनल दुधवा ए व डुमोली कला के मध्य खेला जायेगा। तथा दूसरा सेमीफाइनल मैच डुमोली खुर्द व मेहाड़ा नांगलिया के मध्य खेला जाएगा। शाम 3 बजे फाइनल मुकाबला होगा। प्रथम पुरस्कार विजेता टीम को – 21हजार रुपए नगद व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 11 हजार रुपए नगद तथा ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर शीशराम, आशीष मीणा, जगवीर फौजी, सुमेर सिंह, सुरेंद्र मिटिया, रणजीत मास्टर,रोहिताश, महावीर राजेंद्र सरपंच, राकेश कोमेंनटेटर, लेखराज,, बबलू, नवीन, मोती,हर्षवर्धन,धर्मा, चीकू, दिनेश, अमित सहित सैकड़ो खेलप्रेमी मौजूद थे।