महाशिवरात्रि पर पारद शिवलिंग की स्थापना
महाशिवरात्रि पर पारद शिवलिंग की स्थापना
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा
टीबा बसई : 26 फरवरी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा शांतिनाथ जी का धुना खेड़ा धाम आश्रम सरकारी अस्पताल के पास टीबा बसई जिला झुंझुनू राजस्थान में पारद शिवलिंग की स्थापना करके पूजा अर्चना एवं अभिषेक किया जायेगा जो भाई बहन इस शिवरात्रि के पावन पर्व पर पूजा में सम्मिलित होना चाहते है तो सम्पर्क करे,जो भाई बहन दूर दराज से हो ओर किसी प्रकार की बाधा, काम धंधे में रुकावट गृह परिवार में क्लेश , विवाह शादी में दिक्कत, नौकरी एवं अन्य कोई बाधा के निवारण हेतु अपने नाम से पूजा करवाना चाहते हैं वो ऑनलाइन पूजा करवा सकते हैं, ऑनलाइन पूजा करवाने वाले भाई बहन अपना नाम, पिता नाम, माता का नाम ,एवं स्थान जहां रहते हो,ओर अपना गोत्र लिखकर भेजे, तथा मैसेंजर पर ओर वॉट्सएप 9641576484 पर सम्पर्क करें।