मुस्लिम न्याय मंचअल्पसंख्यक रीट अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क भोजन और रहने की व्यवस्था करेगा
मुस्लिम न्याय मंचअल्पसंख्यक रीट अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क भोजन और रहने की व्यवस्था करेगा
झुंझुनूं : झुंझुनूं में मुस्लिम न्याय मंच ने मीटिंग करके रीट के परीक्षा के लिए अल्पसंख्यक अभ्यर्थियों के लिए मुस्लिम न्याय मंच खलीफा वेलफेयर सोसायटी रजिया एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में झुंझुनूं जिले के बाहर से आए हुए अल्पसंख्यक अभ्यर्थियों के लिए रजिया गेस्ट हाउस व नूर संस्थान गेस्ट हाउस में छात्र व छात्राओं के लिए निशुल्क भोजन और रहने की व्यवस्था करेगा। इस अवसर पर मुस्लिम न्याय मंच के संरक्षक राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एम डी चोपदार, मुस्लिम न्याय मंच के अध्यक्ष इमरान बडगुजर, मुस्लिम न्याय मंच के सचिव यूनुस रंगरेज, मुस्लिम न्याय मंच के सह सचिव इश्तियाक कुरेशी, मुस्लिम न्याय मंच के महासचिव इमरान राईन, मुस्लिम न्याय मंच के उपाध्यक्ष उस्मान पठान, मौलाना स्क्रूदिन, लतीफ खानजादा, ओसामा सय्यद, रजिया एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी के सदर असलम मिर्जा, खलीफा वेलफेयर सोसायटी के सदर डॉक्टर अयूब कुरेशी आदि मौजूद थे।