[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

तस्करों ने गाय को पिकअप में लादने की कोशिश की:गौसेवक बोले-हथियार और पत्थर लेकर आते है तस्कर, कार्रवाई की मांग की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

तस्करों ने गाय को पिकअप में लादने की कोशिश की:गौसेवक बोले-हथियार और पत्थर लेकर आते है तस्कर, कार्रवाई की मांग की

तस्करों ने गाय को पिकअप में लादने की कोशिश की:गौसेवक बोले-हथियार और पत्थर लेकर आते है तस्कर, कार्रवाई की मांग की

खेतड़ीनगर : खेतड़ीनगर क्षेत्र में सब्जी मंडी के पास रात करीब एक बजे तस्करों ने गायों को पिकअप में लादने का प्रयास किया। स्थानीय ज्यूस व्यापारी अनिल कुमार ने सुबह दुकान पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज में देखा कि तीन-चार युवक गाय को पिकअप में डालने का प्रयास कर रहे थे। गाय के भाग जाने से उनकी कोशिश नाकाम हो गई।

गौसेवकों के अनुसार, तस्कर हथियार और पत्थर लेकर आते हैं। कोई उन्हें रोकने की कोशिश करे तो हथियार दिखाकर धमकाते हैं। पीछा करने पर दूर से पत्थर फेंकते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही सुबह बड़ी संख्या में व्यापारी एकत्र हो गए। उन्होंने गौ तस्करी का विरोध किया। ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस की ओर से कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से तस्कर बेखौफ हैं।

विरोध प्रदर्शन में अमीलाल पूनिया, उत्तम सौलकी, राहुल, हरीश कुमार, रविन्द्र कुमार, सुनील कुमार, डॉ अनिल कुमार, प्रदीप बंसल समेत कई लोग शामिल हुए। सभी ने तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

Related Articles