[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सवारियों से भरी रोडवेज बस में लगी आग:ड्राइवर की सूझबूझ से 47 यात्री बचे, बस जलकर हुई कबाड़


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

सवारियों से भरी रोडवेज बस में लगी आग:ड्राइवर की सूझबूझ से 47 यात्री बचे, बस जलकर हुई कबाड़

सवारियों से भरी रोडवेज बस में लगी आग:ड्राइवर की सूझबूझ से 47 यात्री बचे, बस जलकर हुई कबाड़

रींगस : जयपुर से खाटूश्यामजी जा रही सवारियों से भरी रोडवेज बस में अचानक आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। सवारियों के बस से उतरते ही वह आग का गोला बन गई। दमकलकर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन बस पूरी तरह जलकर कबाड़ में तब्दील हो गई। हादसा सोमवार सुबह करीब 8 बजे रींगस (सीकर) के सरगोठ गांव की सीमा में सांवरिया होटल के पास हुआ।

आग से बस जलकर कबाड़ हो गई।
आग से बस जलकर कबाड़ हो गई।

रींगस थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि रोडवेज बस जयपुर से खाटूश्यामजी जा रही थी, जिसमें 47 यात्री सवार थे। सरगोठ सीमा पार करने के बाद ड्राइवर के केबिन में वायरिंग में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे धुआं उठने लगा। ड्राइवर पुष्पेंद्र सिंह ने खतरे को भांपते हुए बस को सांवरिया होटल के पास रोक दिया और यात्रियों को तुरंत बाहर निकलने के लिए कहा। जैसे ही सभी यात्री बस से उतरे, आग पूरी बस में फैल गई।

घटना की सूचना मिलते ही रींगस दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए दूसरी बस की व्यवस्था की गई।

Related Articles