मंड्रेला में एक रात में 4 दुकानों में चोरी:लाखों की ज्वैलरी और नकदी चुराई, व्यापारियों ने किया बाजार बंद
मंड्रेला में एक रात में 4 दुकानों में चोरी:लाखों की ज्वैलरी और नकदी चुराई, व्यापारियों ने किया बाजार बंद

मंड्रेला : मंड्रेला के मुख्य बाजार में चार दुकानों से चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने लाखों रुपए की ज्वैलरी और नकदी चुरा ली। चोरी की वारदात से व्यापारियों में रोष है। व्यापार संघ ने अनिश्चितकालीन बाजार बंद का ऐलान किया है।
घटना शुक्रवार रात की है। शहर के मुख्य बाजार की चार दुकानों से नकदी और सोने के आभूषण चोरी हो गए। चोरों ने अग्रवाल ट्रेडर्स से 15 हजार रुपए नकद पार किए, जेपी ज्वैलर्स से 800 ग्राम चांदी, 2 हजार रुपए नकद और 70 हजार रुपए के रत्न चोरी किए, अंबिका ज्वैलर्स से 700 ग्राम चांदी के आभूषण और 4 हजार रुपए नकद ले गए। ज्ञान प्रकाश सोनी की दुकान में भी चोरों ने चोरी का प्रयास किया, लेकिन सेंट्रल लॉक नहीं टूट पाने से वो नाकाम रहे।

चोरी की इन वारदातों से कस्बे व्यापारियों में रोष है। व्यापार संघ ने अनिश्चितकालीन बाजार बंद का ऐलान कर दिया है। व्यापारियों ने पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि अगर पुलिस कार्रवाई संतोषजनक नहीं हुई तो वे आंदोलन तेज करेंगे।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की कोशिश की जा रही है।