[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कुंड में शव होने की सूचना पर दौड़ा प्रशासन:5 घंटे तक चला खोज अभियान, महज अफवाह साबित हुई सूचना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़तारानगरराजस्थानराज्य

कुंड में शव होने की सूचना पर दौड़ा प्रशासन:5 घंटे तक चला खोज अभियान, महज अफवाह साबित हुई सूचना

कुंड में शव होने की सूचना पर दौड़ा प्रशासन:5 घंटे तक चला खोज अभियान, महज अफवाह साबित हुई सूचना

तारानगर : चूरू के तारानगर में एक कुंड में शव होने की अफवाह से हड़कंप मच गया। देगावास स्थित एक मंदिर के पास गौरव कंदोई के नोहरे में बने कुंड में चप्पल मिलने और ढक्कन की पट्टी हटी होने से शव होने का संदेह हुआ। गौरव कंदोई ने सुबह नोहरे में पहुंचकर यह स्थिति देखी तो तुरंत पुलिस और नगरपालिका को सूचना दी। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर कुंड को खाली करवाना शुरू किया। नगरपालिका कर्मचारियों ने पांच घंटे की मेहनत के बाद पूरा कुंड खाली किया।

जांच के लिए एक व्यक्ति को कुंड में उतारा गया, लेकिन कुंड से कुछ भी नहीं मिला और शव की सूचना महज अफवाह साबित हुई। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर पुलिस ने शुरुआत में ही आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक कर लिए होते, तो नगरपालिका कर्मचारियों को पांच घंटे तक मेहनत नहीं करनी पड़ती और मामले का जल्द खुलासा हो जाता।

Related Articles