[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ को बजट में मिली ट्रॉमा सेंटर की सौगात


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

नवलगढ़ को बजट में मिली ट्रॉमा सेंटर की सौगात

नवलगढ़ को बजट में मिली ट्रॉमा सेंटर की सौगात

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : राजस्थान सरकार ने बुधवार को पेश किए गए बजट में नवलगढ़ के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। सरकार ने यहां ट्रोमा सेंटर खोलने का निर्णय लिया है। इससे गंभीर रूप से घायल मरीजों को सीकर या झुंझुनूं रेफर नहीं करना पड़ेगा। जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. सुनील सैनी के अनुसार, ट्रोमा सेंटर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम तैनात होगी। यह टीम दुर्घटना के समय त्वरित उपचार प्रदान करेगी। विधायक विक्रमसिंह जाखल ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया था। सरकार ने इसे प्राथमिकता में शामिल किया।

इसके साथ ही जाखल में 132 केवी और मुकुंदगढ़ में 33/11 केवी जीएसएस की स्थापना होगी। नवलगढ़ क्षेत्र में 10 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से 33 किलोमीटर सड़क बनेगी। जाखल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेड बढ़ेंगे। नवलगढ़ के आयुर्वेद औषधालय का भी विस्तार होगा।

विधायक जाखल ने इस बजट को विकसित राजस्थान का आधार बताया है। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का आभार व्यक्त किया। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि इन योजनाओं का काम जल्द शुरू होगा। इससे उन्हें बेहतर स्वास्थ्य, सड़क और बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी।

Related Articles