[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान का 21 वां वार्षिक सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान का 21 वां वार्षिक सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह

मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान,मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान का 21 वां वार्षिक सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान, राजस्थान की शाखा झुंझुनूं का अनुसूचित जाति का 21 वां वार्षिक सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह 23 अप्रैल 2025 रविवार को प्रातः 11:00 बजे से अंबेडकर पार्क झुंझुनूं में श्री श्री 108 श्री ओमदास महाराज पीठाधीश्वर अखिल भारतीय सांगलिया धूणी, सीकर के पावन सानिध्य में आयोजित किया जायेगा।

इस समारोह की अध्यक्षता माननीय विधायक पितराम सिंह काला एवं मुख्य अतिथि सतवीर सिंह सेवानिवृत्ति आईजी होंगे तथा मुख्य वक्ता डॉ निरंजन चिरानिया उपनिदेशक, पशु पालन विभाग एवं एडवोकेट महेंद्र कुमार आनंद होंगे। एवं विशिष्ट अतिथि राजेश दहिया जिला महामंत्री भाजपा, शारदा देवठिया, प्रधान पंचायत समिति मंडावा, रामेश्वर कल्याण, प्रहलाद देवठिया जगदीश बरवड़, कुरड़ाराम सिरोलिया, रणजीत महाराणियां, प्रोफेसर जय लाल सिंह सिरोवा, सुभाष चंद्र बरवड़, सौदागर कांदेला, मोहनलाल वर्मा, डॉक्टर मधु तंवर, मोतीलाल आलडिया, पालाराम मेहता, आदराम दहिया, सुमन चिरानिया नानूराम गहनोलिया, एडवोकेट प्रताप सिंह चौहान, विजय कुमार कल्याण, मनीराम देवरोड़, महावीर प्रसाद सानेल, सी आई इंद्राज सिंह मरोड़िया, डॉक्टर दीपक देवठिया, डॉक्टर संदीप नेमवाल, डॉ महेंद्र सानेल, सुरेंद्र सुजड़ोला, जगजीत सिंह एवं लीलाधर चौहान होंगे।

संस्था के जिला संयोजक रामनिवास भूरिया एवं महासचिव मदनलाल गुडेसर ने संयुक्त रूप से बताया कि इस अवसर पर जिले की समस्त अनुसूचित जाति की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा एवं सामाजिक सरोकारों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले महानुभावों को भी सम्मानित किया जाएगा। जिन छात्र-छात्राओं ने वर्ष 2023–24 में सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी में 75% स्नातक एवं स्नातक एवं स्नातकोत्तर में 65% अंक, आईएएस, आरएएस, नीट, आईआईटी, राजकीय सेवा में चयन होने वाली प्रतिभाओं सहित जनवरी 2024 से जनवरी 2025 तक सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। संस्थान की टीमें लगातार जिले में गांवों का दौरा कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आमंत्रण दे रही है।

Related Articles