[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ऐतिहासिक कुंआ तोड़़ने का आरोप:ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया, कार्रवाई की मांग की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
इस्लामपुरझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ऐतिहासिक कुंआ तोड़़ने का आरोप:ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया, कार्रवाई की मांग की

ऐतिहासिक कुंआ तोड़़ने का आरोप:ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया, कार्रवाई की मांग की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

इस्लामपुर : झुंझुनूं के इस्लामपुर गांव में ऐतिहासिक कुंआ तोड़कर अतिक्रमण करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को ग्रामीणां ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की है। इस्लामपुर निवासी नौशाद बैग ने बताया कि गांव के वार्ड नं. 13 ऐतिहासिक कुंआ था। जिसे समाज के कुछ लोगां ने अपने निजी स्वार्थ के लिए जेसीबी तुडवाकर तहस नहस कर दिया। उन्हांने बताया कि हमारे बुजुर्गो ने करीब 200 साल पहले इस ऐतिहासिक कुंअे का निमार्ण करवाया था। कुंअ के चारां और ऐतिहासिक मिनारे भी थे।

इसी जगह बालाजी का देवरा भी था, हमारे बडे- बुजुर्ग प्रसाद चढ़ा थे। धार्मिक आयोजन भी होते थे। यह हमारा आस्था का केन्द्र था। लेकिन कुछ लोगां ने जेसीबी से तोड़कर खुदबुर्द कर दिया। अब इस जगह पर अतिक्रमण करने का प्रयास कर रहे है। समझाइश करने पर मारपीट पर उतारू हो रहे है। समाज के लोगां ने भारी आक्रोश है। आरोपियों पर उचित कार्रवाई की जाए। उन्हांने कहा कि अगर समय पर कार्रवाई नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान अजमल बैग, शकील बैग, आबिद मिर्जा, रहिम, निशार, जाकिर, रफीक, तवाफ, महफूज फोजी समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles