[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कैरू के दुलाना जोहड़ में नरेगा कार्य का औचक निरीक्षण प्रधान सुण्डा ने किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

कैरू के दुलाना जोहड़ में नरेगा कार्य का औचक निरीक्षण प्रधान सुण्डा ने किया

कैरू के दुलाना जोहड़ में नरेगा कार्य का औचक निरीक्षण प्रधान सुण्डा ने किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : पंचायत समिति नवलगढ़ के प्रधान दिनेश सुण्डा द्वारा ग्राम पंचायत कैरू के दुलाना जोहड़ में चल रहे मनरेगा कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्रधान सुण्डा ने जोहड़ की खुदाई कार्य का अवलोकन किया और श्रमिकों को वर्षा के जल को एकत्रित करने के तरीके के बारे में जानकारी दी।

निरीक्षण के दौरान सरपंच प्रतिनिधि ओम प्रकाश, तकनीकी सहायक रेनू, ग्राम विकास अधिकारी सविता चौधरी, कनिष्ठ सहायक संदीप कुमार, मेट सहीराम, और अन्य श्रमिक जैसे गुलाराम, सरोज, मधली, सुनीता, कमला, प्रहलाद, पतासी, शारदा, मोहिनी, बनारसी, झाबर, राम, मंजू, विनोद, देवी, भंवरी आदि भी उपस्थित थे। प्रधान सुण्डा ने इस कार्य के महत्व को बताया और ग्रामवासियों को इसे बेहतर तरीके से पूरा करने के लिए प्रेरित किया।

Related Articles