सहायक आचार्य बनने पर रहमत बानो का किया अभिनंदन
सहायक आचार्य बनने पर रहमत बानो का किया अभिनंदन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरु : जिला मुख्यालय पर अगुना मोहल्ला स्थित वार्ड नंबर 42 की रहमत बानो ने आर पी एस सी द्वारा आयोजित सहायक आचार्य( असिस्टेंट प्रोफेसर )परीक्षा में आल राजस्थान में तृतीय स्थान व महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर आज युवा कांग्रेस चूरू द्वारा उनके निवास स्थान पर उनका अभिनंदन किया।जिलाध्यक्ष आसिफ खान ने बताया की रहमत बानो ने आज तक किसी भी कोचिंग संस्था में पढ़ाई नहीं की सिर्फ घर पर पढ़ाई कर के सफलता हासिल की है जो बहुत ही बड़ी उपलब्धि है और रहमत बानो की सफलता परिवार व मोहल्ले वासियो के लिए गर्व का पल है।इस दौरान पिता खादिम खान व ताऊजी हिदायत खान का भी माल्यापर्ण स्वागत किया गया। साथ में अनीश खान छात्रनेता,अमन दाधीच,अयाज़ खान,शाहरुख़ खान,लकी खान भी मौजूद रहे।