झुंझुनूं : स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : 2 फरवरी 2023 को गौ संवर्धन सेवा संस्थान के ट्रस्टी माननीय प्रवीण स्वामी के अवतरण दिवस के शुभ अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आप सभी की सादर उपस्थिति कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएगी साथियों प्रवीण स्वामी का परिचय वैसे तो आप सभी से होगा लेकिन मैं आपको प्रवीण का परिचय दोबारा दे रहा हूं। झुंझुनूं जनपद में प्रवीण स्वामी वह इंसान है जो, गौ रक्षा, गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्ति के लिए हर जगह तैयार रहते हैं किसी गरीब जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता में कभी भी पीछे नहीं हटते हैं। प्रवीण हर जगह तैयार मिलें हैं प्रवीण ने अब तक हजारों गऊ वंश को कत्लखाने जाने से बचाया हे, की लोग तो इन्हें शेखावाटी का तोगड़िया व ठाकरे जैसे शब्दों से संबोधित करते हैं 2 फरवरी 2023 इनके अवतरण दिवस पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया जा रहा है अतः आपसे निवेदन है कि रक्तदान शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर रक्तदान करें व कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।