नक्शा पायलट प्रोजेक्ट की सवाई माधोपुर में हुई लॉन्चिंग:नगर परिषद परिसर में लाइव कार्यक्रम देखा
नक्शा पायलट प्रोजेक्ट की सवाई माधोपुर में हुई लॉन्चिंग:नगर परिषद परिसर में लाइव कार्यक्रम देखा

सवाई माधोपुर : भारत सरकार की ओर से नक्शा पायलट प्रोजेक्ट की देशव्यापी लॉन्चिंग मंगलवार को की गई। इस प्रोजेक्ट में राजस्थान के 10 शहरों को सम्मिलित किया गया है। जिसमें भिवाड़ी, किशनगढ़, ब्यावर, सवाई माधोपुर, जैसलमेर, पुष्कर, बहरोड़, बगरू, नाथद्वारा, नवलगढ़ नगर निकाय भी शामिल हैं। इसे लेकर सवाई माधोपुर नगर परिषद परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम को लाइव देखा गया।
आयुक्त नरसी मीणा ने बताया कि लैण्ड सर्वे ऑफ अर्बन हेब्रिटेशन (नक्शा) राष्ट्रीय परियोजना है। जिसका उद्देश्य शहरी बस्तियों का विस्तृत भौगोलिक सर्वेक्षण करना और भूमि का उपयोग, मालिकाना हक, निर्माण स्थिति संबंधी जानकारी को एकत्रित करना है। इस प्रकार शहरी योजना और विकास के लिए आधारित डेटा संधारित करना, भूमि विवादों को कम करना और संपत्ति के अधिकारों को अधिक सुरक्षा प्रदान करना भी है।
सवाई माधोपुर शहर में इस प्रोजेक्ट के अन्तर्गत ड्रोन एवं डेटा सर्वे करवाए जाएगे। प्रोजेक्ट के अन्तर्गत नगरीय क्षेत्र की जमीनों संबंधी सूचनाएं ऑनलाइन उपलब्ध हो सकेगी। उपलब्ध डेटा के आधार पर प्रॉपटी टैक्स/यूडी टैक्स अधिक दक्षता से प्राप्त किया जा सकेगा। नगर परिषद की आर्थिक एवं विकास संबंधी क्षमताओं में वृद्धि हो सकेगी। लॉन्चिंग प्रोग्राम के बाद आगामी समय में अभियान के तहत ड्रोन से नगर परिषद क्षेत्र में सर्वे और सर्वेक्षण किया जाएगा।