पावरग्रिड का निर्माणाधीन टॉवर गिरा:हादसे में एक मजदूर की मौत, 5 घायल; एक को चौमूं रेफर
पावरग्रिड का निर्माणाधीन टॉवर गिरा:हादसे में एक मजदूर की मौत, 5 घायल; एक को चौमूं रेफर

सीकर : सीकर के गोकुलपुरा थाना इलाके में आज पावर ग्रिड लाइन का निर्माणाधीन टावर गिर गया। घटना में एक मजदूर की मौत हो गई जबकि पांच मजदूर घायल हो गए। एक घायल को गंभीर हालत में चौमूं रेफर किया गया है। चार घायलों को सीकर के एसके अस्पताल लाया गया है। गोकुलपुरा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
SHO प्रीति बेनीवाल ने बताया- घटना जुराठडा इलाके में पृथ्वीपुरा गांव के पास की है, जहां वर्तमान में पावर ग्रिड की लाइन डालने का काम किया जा रहा है। इसी दौरान एक टावर अचानक गिर गया। घटना में एक मजदूर की मौत हो गई जबकि अन्य चार से पांच मजदूर घायल हुए हैं। ग्रिड का एक स्टेशन पृथ्वीपुरा में बनना है। इसको लेकर बिजली की लाइन डालने और टावर लगाने का काम किया जा रहा है।