[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जेल में शराब पार्टी के साथ रील बना रहे कैदी,बंदी का भाई बोला- सुविधा के नाम पर जेलर ने मांगे एक लाख रुपए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

जेल में शराब पार्टी के साथ रील बना रहे कैदी,बंदी का भाई बोला- सुविधा के नाम पर जेलर ने मांगे एक लाख रुपए

जेल में शराब पार्टी के साथ रील बना रहे कैदी,बंदी का भाई बोला- सुविधा के नाम पर जेलर ने मांगे एक लाख रुपए

सादुलपुर (चूरु)
पीली टी-शर्ट को गले में टांगने वाले इस युवक का नाम अंकित है। 12 मई 2019 को ट्रांसपोर्ट व्यापारी सुरेंद्र जाड़िया की हत्या के मामले में इसे गिरफ्तार किया गया था।
पीली टी-शर्ट को गले में टांगने वाले इस युवक का नाम अंकित है। 12 मई 2019 को ट्रांसपोर्ट व्यापारी सुरेंद्र जाड़िया की हत्या के मामले में इसे गिरफ्तार किया गया था।

सबसे पहले आप ऊपर की यह तस्वीर देखिए।

तस्वीर में हाथ उठाकर मस्ती करते ये युवा आम नहीं हैं, बेहद ‘खास’ हैं। ‘खास’ इसलिए कि इस तस्वीर में दिखने वाले ये सभी किसी न किसी अपराध के आरोप में जेल में बंद हैं। यहां तक कि इसमें हत्यारोपी तक शामिल हैं। दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर राजस्थान की एक जेल की है। जेल में शराब पार्टी चल रही है।

संगीन अपराधों के आरोप में बंद ये बंदी बेखौफ होकर मस्ती कर रहे हैं। इन्हें मनचाही चीजें, सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। बस आप जेल प्रशासन की मुठ्ठी गरम (रिश्वत) करते रहिए। फिर देखिए जेल में आपको क्या नहीं मिलेगा। मोबाइल फोन से लेकर शराब तक।

चूरू जिले के सादुलपुर सब जेल की यह तस्वीर सरकारी मशीनरी की पोल खोलने के लिए काफी है।

एक आरोप यह भी… दो दिन पहले ही एक आरोपी के भाई ने SDM को ज्ञापन सौंपा। उसने आरोप लगाए हैं कि जेल में बंदियों को सुविधाएं देने के नाम पर रुपए की डिमांड की जाती है। शिकायत के बाद मामले की जांच ट्रेनी आईपीएस निश्चय प्रसाद को दी गई है।

अब जरा अधिकारियों का तर्क भी सुनिए- जांच चल रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पिछले साल जेल से सीएम को मिली थी धमकी, बावजूद नहीं सुधरी व्यवस्था

जनवरी 2024 में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जेल से धमकी मिलने के बावजूद पुलिस से लेकर जेल प्रशासन गंभीर नहीं है। चूरू जिले के सादुलपुर सब जेल का मामला इसी का जीता-जागता उदाहरण है।

तलाशी में बैरक से मोबाइल बरामदगी की बात स्वीकार कर रहा प्रशासन

मामला सामने आने के बाद जेलर ओमप्रकाश का कहना है कि ये वीडियो पुराना है। उन्होंने कहा- 15 अक्टूबर 2024 को जेल प्रशासन और पुलिस की टीम ने जेल में सामूहिक तलाशी अभियान चलाया था। तलाशी के दौरान बैरक नंबर 4 में एक मोबाइल बरामद किया था। शायद ये वीडियो उसी मोबाइल से बनाया गया था।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग ग्रुप में बैठकर शराब पी रहे हैं। एक वीडियो में कैदी गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। एक वीडियो में रील बनाते हुए वीडियो बनाने वाला बैरक से बाहर आता है और जेल का वीडियो शूट करता है। हालांकि ये वीडियो किस दिन के हैं, ये स्पष्ट नहीं है।

हमारे मीडिया कर्मी ने की वीडियो की पड़ताल

जेल में शराब पार्टी के वीडियो सामने आने के बाद हमारे मीडिया कर्मी ने इसकी पूरी पड़ताल की। दो अलग–अलग वीडियो में दिख रहे दो कैदी अभी भी सादुलपुर जेल में ही बंद हैं।

एक वीडियो में 7 लोग खड़े होकर डांस कर रहे हैं। इसमें एक युवक ने पीली टी-शर्ट को गले में टांग रखा है। इसका नाम अंकित है। जिसे 12 मई 2019 को ट्रांसपोर्ट व्यापारी सुरेंद्र जाड़िया की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था। तब से यह जेल में है।

दूसरे वीडियो में कुछ लोग जमीन पर बैठे हैं। इसमें पांच लोग एक जगह बैठे हैं। पीली टी-शर्ट पहने युवक पीछे बैठकर हाथ हिला रहा है। ये मोहित सिंह पुत्र अजीत सिंह है। इसे 1 अप्रैल 2024 को आर्म्स एक्ट में सादुलपुर पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया था। इसके बाद वह भी सादुलपुर जेल में ही है।

मोहित को 1 अप्रैल 2024 को गिरफ्तार किया गया था।
मोहित को 1 अप्रैल 2024 को गिरफ्तार किया गया था।

कैदी के भाई ने कहा– सुविधाओं के नाम पर एक लाख मांगे

हरियाणा के ईशरवाल निवासी नवीन कुमार का भाई मोहित 1 अप्रैल 2024 से आर्म्स एक्ट के मामले में सादुलपुर सब जेल में बंद है। नवीन ने 13 फरवरी को एसडीएम वीनू वर्मा को ज्ञापन सौंप कर जेलर ओमप्रकाश पर जेल में बंद उसके भाई को सुविधा उपलब्ध कराने के नाम पर एक लाख रुपए मांगने के आरोप लगाए। ज्ञापन में बताया गया है कि 12 फरवरी को उसके भाई मोहित का जेल से दोपहर 1 बजकर 12 मिनट पर फोन आया। उसने बताया- जेलर ने उससे एक लाख रुपए सुविधा के नाम पर मांगे हैं। मना करने पर मारपीट की। इस ज्ञापन के बाद मामले की जांच एक ट्रेनी आईपीएस को सौंपी गई है।

इनका कहना है की 

परिवाद मिला है। जिस पर जेलर ओमप्रकाश से पूछताछ की गई है। मामले की जांच जारी है। – निश्चय प्रसाद डीएसपी सादुलपुर

वीडियो जेल का है, लेकिन पुराना है। मामले में जेल का कोई कर्मचारी या अन्य इसमे शामिल मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी। जहां तक एक लाख रुपए मांगने का आरोप है तो ये गलत है। इसकी जांच में सब स्पष्ट हो जाएगा। – ओमप्रकाश जेलर, सादुलपुर, सब जेल

15 अक्टूबर 2024 को जेलर ओमप्रकाश की रिपोर्ट पर थाने में अवैध मोबाइल मिलने का मामला दर्ज कराया था। जिसकी जांच चल रही है। – राजेश सिहाग थानाधिकारी राजगढ़

Related Articles