[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

टीबी मुक्त भारत अभियान का बड़ा कदम:खेतड़ीनगर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर शुरू, 2025 तक टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

टीबी मुक्त भारत अभियान का बड़ा कदम:खेतड़ीनगर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर शुरू, 2025 तक टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य

टीबी मुक्त भारत अभियान का बड़ा कदम:खेतड़ीनगर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर शुरू, 2025 तक टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य

खेतड़ीनगर : खेतड़ीनगर के केसीसी अस्पताल में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत हुई। केसीसी प्रोजेक्ट की सीएसआर योजना और आईबीएम के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क टीबी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केसीसी के कार्यपालक निदेशक जीडी गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान 7 दिसंबर 2024 से 24 मार्च 2025 तक चलेगा, जिसका मुख्य लक्ष्य 2025 तक भारत को टीबी से मुक्त करना है।

शिविर की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी डॉ. सुजिता और नोडल प्रभारी डॉ. भानु ने एक महत्वपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने कहा कि टीबी के लक्षण दिखने पर घबराने या शर्माने की बजाय, तुरंत निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर निःशुल्क दवाएं और चिकित्सकीय परामर्श लेना चाहिए।

शिविर में डॉ. नितेश सैनी, डॉ. नितेश मावर और डॉ. प्रताप यादव ने मरीजों की जांच कर मुफ्त दवाएं वितरित कीं। शिविर प्रभारी ऋचा भटनागर ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर एसएम अली, ओफिसर्स एसोसिएशन अध्यक्ष सवाईसिंह सिराधना, केटीएसएस महामंत्री बिड़दूराम सैनी, विपिन शर्मा, डा. गोपाल राठी, नागेश राजपुरोहिता, डॉ रजनीश, डॉ राकेश, डॉ प्रमोद, महेंद्र सेन, भुपेश बंबोरिया, विनायक साहू, सीके ज्योतिष, बाबूलाल सैनी, पार्वती देवी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यह शिविर टीबी जागरूकता का एक महत्वपूर्ण मंच बन गया, जहां लोगों को न केवल निःशुल्क जांच और दवाएं मिलीं, बल्कि टीबी के लक्षणों और इसकी रोकथाम के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस तरह के प्रयास 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Related Articles