अवैध खनन से 500 लोगों की जिंदगी खतरे में:छापोली में जोरदार ब्लास्टिंग से मकानों में दरारें, फसलें बर्बाद; ग्रामीणों ने तहसीलदार से लगाई गुहार
अवैध खनन से 500 लोगों की जिंदगी खतरे में:छापोली में जोरदार ब्लास्टिंग से मकानों में दरारें, फसलें बर्बाद; ग्रामीणों ने तहसीलदार से लगाई गुहार

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में छापोली गांव के जोधाला की ढाणी के निवासियों ने अवैध खनन और ब्लास्टिंग के विरुद्ध गुरुवार को तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। करीब 500 की आबादी वाली इस बस्ती में रहने वाले लोगों के घरों से मात्र कुछ मीटर की दूरी पर खसरा नंबर 2261, 2262 और 2225 में अवैध ब्लास्टिंग की जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि जोरदार धमाकों से न केवल उनके मकानों में दरारें आ गई हैं, बल्कि उड़ने वाले पत्थर और धूल से उनकी फसलें भी बर्बाद हो रही हैं। इस गैरकानूनी गतिविधि से क्षेत्र में रहने वाले लोगों और पशुधन की जान को भी खतरा बना हुआ है। प्रदूषण के कारण लोगों का स्वास्थ्य भी प्रभावित हो रहा है और दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
हंसराज कबीर, रामेश्वर लाल, राकेश कुमार, संदीप कुमार, विकास कुमार, बिड़दूराम, महावीर प्रसाद, राजेश कुमार और शीशराम सहित कई ग्रामीणों ने तहसीलदार से तत्काल अवैध खनन और ब्लास्टिंग को रोकने की मांग की है। स्थानीय प्रशासन से इस गंभीर मामले में तुरंत कार्रवाई की अपेक्षा की जा रही है।