बसावा के यात्री विश्रामगृह की दुर्दशा का जिम्मेदार कौन ?
बसावा में सफाई के नाम पर लाखों खर्च, लेकिन हालात बदतर !

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
बसावा : नवलगढ़ विधानसभा के बसावा ग्राम पंचायत में सफाई व्यवस्था की जमीनी हकीकत बेहद चिंताजनक सामने आई है। प्रशासन की लापरवाही और सफाई के नाम पर हुए फिजूल खर्च के बावजूद गांव में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। खासकर मुख्य स्टैंड पर स्थित यात्री विश्रामगृह की स्थिति बहुत खराब हो गई है, जो अब शराबियों का अड्डा बन चुका है।
स्थानीय निवासी शुभकरण सुंडा ने आरोप लगाया कि सफाई के नाम पर लाखों रुपये खर्च किए गए, लेकिन इन पैसों का कोई सही उपयोग नहीं हुआ। उन्होंने कहा, “सफाई के नाम पर महज बिल उठाए गए और समय पर उनका भुगतान कर दिया गया, लेकिन जमीनी स्तर पर स्थिति बदतर हो गई है।” यात्री विश्रामगृह में शराब की खाली बोतलें, टूटा हुआ टीवी, और चारों ओर फैली गंदगी साफ तौर पर यह दिखाती है कि प्रशासन की ओर से इस क्षेत्र की अनदेखी की जा रही है।
वार्ड पंच का आरोप: सफाई के नाम पर मिले केवल आश्वासन
बसावा वार्ड 11 के पंच सुनील कुमार ने बताया कि उन्होंने कई बार सरपंच को सफाई व्यवस्था के बारे में जानकारी दी और सुधार की मांग की, लेकिन हर बार उन्हें केवल आश्वासन मिला। पंच ने कहा, “पांच सालों में जब भी सफाई ठेकेदार के बारे में पूछा गया, तो हमें कोई जानकारी नहीं दी गई। लेकिन हाल ही में एलडीसी से पूछने पर पता चला कि टेंडर किसी खेतड़ी की फर्म के नाम पर है।”
यात्री विश्रामगृह और मंदिर की दुर्दशा
बसावा के यात्री विश्रामगृह में बालाजी महाराज का मंदिर भी स्थित है, जहां श्रद्धालु आते हैं। मंदिर के पुजारी ने बताया कि पहले वह खुद सफाई किया करते थे, लेकिन अब पंचायत द्वारा सफाई व्यवस्था की अनदेखी की जा रही है। पुजारी ने कहा, “तीन साल तक मैंने खुद सफाई की है, और बालाजी महाराज की स्वामणी यहां हुआ करती थी, लेकिन अब मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को गंदगी का सामना करना पड़ता है।”
स्थानीय व्यापारियों और गांववासियों की मांग
गांववासियों और स्थानीय व्यापारियों ने ग्राम पंचायत से मांग की है कि जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि ऐसी स्थिति का दोबारा सामना न करना पड़े।
अब यह देखना होगा कि पंचायत इस मुद्दे पर क्या कदम उठाता है और क्या बसावा ग्राम पंचायत में सफाई व्यवस्था को लेकर सुधार हो पाता है। ग्रामीणों और व्यापारियों की शिकायतें सरपंच के संज्ञान में आने के बाद शायद इस समस्या का स्थाई समाधान हो सके।