[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अवैध हथकड़ शराब बेचने का आरोपी विजय कुमार गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

अवैध हथकड़ शराब बेचने का आरोपी विजय कुमार गिरफ्तार

अवैध हथकड़ शराब बेचने का आरोपी विजय कुमार गिरफ्तार

पचेरी कलां : पचेरी कलां पुलिस ने अवैध हथकड़ शराब बेचने के आरोपी विजय कुमार को आबकारी अधिनियम के तहत किया गिरफ्तार। पुलिस को गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की गढ़ मौहल्ला तन पचेरीकलां से सहड़ का बास जाने वाले कच्चे रास्ते पर एक व्यक्ति 1 लीटर की प्लास्टिक की बोतल में हथकड शराब लिए बैचान करने की फिराक में खडा है। सूचना पर गठित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और देखा की एक व्यक्ति खडा हुआ है जिसके पास 1 लीटर हथकड शराब की 01 बोतल थी। जिसको खोलकर सुंघा तो प्लास्टिक की बोतलों में हथकड शराब भरी हुई थी। इस प्रकार उक्त शख्स को अपने कब्जे में अवैध हथकड़ शराब को रखना व परिवहन करने बाबत लाईसेंस/अनुज्ञापत्र बाबत पूछा तो नही होना बताया। जिस पर अवैध हथकड़ शराब को जब्त कर आरोपी विजय कुमार को गिरफ्तार किया जाकर अभियोग दर्ज किया गया ।

Related Articles