[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

IDBI बेंक की गुढ़ागौड़जी शाखा ने सीएसआर योजना के तहत विद्यालय को कम्प्यूटर भेंट किये


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

IDBI बेंक की गुढ़ागौड़जी शाखा ने सीएसआर योजना के तहत विद्यालय को कम्प्यूटर भेंट किये

IDBI बेंक की गुढ़ागौड़जी शाखा ने सीएसआर योजना के तहत विद्यालय को कम्प्यूटर भेंट किये

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविंद्र पारीक   

नवलगढ़ : बड़वासी की सेठ शिवदत्तराय ज्वाला प्रसाद मुरारका विद्यालय में IDBI बेंक की गुढ़ागौड़जी शाखा ने सीएसआर योजना के तहत विद्यालय में छात्रों के अध्ययन हेतु तीन कम्प्यूटर सेट विद्यालय को भेंट किये गये। इस अवसर पर IDBI शाखा प्रबन्धक रवि आचार्य, झुंझुनूं, IDBI हैड सुरेन्द्र जाखड़ व गुढ़ागौड़जी शाखा के दलिप सिंह दादरवाल स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

ग्रामवासियों की तरफ से भामाशाहों का सम्मान किया गया। विद्यालय स्टाफ की ओर से भामाशाहों का शाफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। IDBI शाखा प्रबन्धक गुढ़ागौड़जी व झुंझुनूं प्रबन्धक द्वारा प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरुस्कार दिया गया । तीन कम्प्यूटर सेट प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद माहिच की प्रेरणा से विद्यालय को भेंट किये। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद माहिच ने की एव मुख्य अतिथि सुरेन्द्र जाखड़ IDBI हैड झुंझुनूं रहे।

इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ व ग्रामवासी रामकुमार बोयल, कमल कुमार इन्दोरिया, योगेश सोनी, बंकट शर्मा, सुबेदार राम प्रताप सिंहं एवं स्टाफ सदस्य प्रधानाचार्य नंदलाल सैनी, रोहितश रोशन, भवानी सिंह, नरेश कुमार, अशोक कुमार, महेश कु‌मार सैनी, सुनिता, विकास कुमार, मनीराम, कमला स्वामी, विनोद कुमार मीणा मौजूद रहे।

Related Articles