खाना बनाते समय हुआ हादसा : गैस सिलेंडर की पाइप लीक होने से लगी आग, पूरा घर जलकर हुआ राख
खाना बनाते समय हुआ हादसा : गैस सिलेंडर की पाइप लीक होने से लगी आग, पूरा घर जलकर हुआ राख

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : नवलगढ़ क्षेत्र के कोलसिया गांव में मंगलवार दोपहर को हूए हादसे में घर व उसमें रखा सामान जलकर राख हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी से आया हुआ एक मजदूर परिवार खेत में बने मकान में रह रहा था। मजूदर परिवार ने जानकारी देते हुए बताया कि घर में बच्चे खाना बना रहे थे। इसी दौरान गैस सिलेंडर की पाइप लीक होने से आग लग गई और देखते ही देखते पूरा घर और उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है।