झुंझुनूं में आयोजित होगा जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी 2023-24
झुंझुनूं में आयोजित होगा जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी 2023-24
झुंझुनूं : जिला शिक्षा अधिकारी एवं इंस्पायर अवार्ड चयन समिति के सदस्य सचिव उम्मेद सिंह महला ने जानकारी दी कि राजस्थान राज्य शिक्षा निदेशालय, बीकानेर के निर्देशानुसार ‘इंस्पायर मानक अवार्ड’ के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन 18 से 20 फरवरी 2025 तक किया जाएगा। यह प्रदर्शनी रवि इंडियन पब्लिक सैकंडरी स्कूल, रोड नं. 3 रेलवे स्टेशन के पास झुंझुनूं में आयोजित होगी।
इस प्रदर्शनी में झुंझुनूं जिले के 352 विद्यार्थियों ने इंस्पायर अवार्ड मानक योजनान्तर्गत चयनित होकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है। प्रतिभागियों का पंजीकरण दिनांक 18 फरवरी 2025 को प्रातः 09:00 बजे से 10:00 बजे तक होगा। प्रदर्शनी में भाग लेने वाले विद्यार्थी वही परियोजनाएँ और प्रोजेक्ट प्रस्तुत करेंगे, जिन्हें उन्होंने ऑनलाइन फॉर्म में दर्ज किया था।