[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भगवान विश्वकर्मा की जयंति मनाई, भामाशाह ने भवन निर्माण के लिए दिए एक लाख 31 हजार रूपए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

भगवान विश्वकर्मा की जयंति मनाई, भामाशाह ने भवन निर्माण के लिए दिए एक लाख 31 हजार रूपए

भगवान विश्वकर्मा की जयंति मनाई, भामाशाह ने भवन निर्माण के लिए दिए एक लाख 31 हजार रूपए

खेतड़ी नगर : मानोता रोड़ पर स्थित जांगिड़ समाज की नवनिर्मित जमिन पर सोमवार को भगवान श्री विश्वकर्मा सेवा मंडल के तत्वाधान में भगवान विश्वकर्मा की जयंति मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भामाशाह अमरनाथ जांगिड़ झुंझुनूं थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में संपतराम जांगिड़, अखिल भारतीय जांगिड़ महासभा जिलाध्यक्ष राजेश जांगिड़, भामाशाह राधेश्याम जसरापुर, खेतड़ी सीआई गोपाललाल जांगिड़, तनसुख जांगिड़ मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मंडल अध्यक्ष प्यारेलाल जांगिड़ व मोहनी देवी की मुख्य यजमानी में हवन का आयोजन कर विधिवत रूप से भगवान विश्वकर्मा पूजा अर्चना की।

मुख्य अतिथि अमरनाथ जांगिड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज को अगर आगे बढाना है तो बच्चों को शिक्षित होना होगा। उन्होंने कहा कि आज कल बच्चे मोबाईल में लगे रहते है, इसलिए बच्चों को मोबाईल से दुर रखे। उन्होंने मानोता रोड़ पर बनने वाले नवनिर्मित भवन के लिए एक लाख 31 हजार रूपए का सहयोग किया। इसी प्रकार भामशाह राधेश्याम जांगिड़ जसरापुर ने 51 हजार रूपए का सहयोग दिया। प्यारेलाल जांगिड़ ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया। संचालन जितेंद्र जांगिड़ ने किया।

इस मौके पर राधेश्याम जांगिड़ पपुरना, सांवतराम जांगिड़, रामौतार जांगिड़, कृष्ण कुमार जांगिड़, मातादिन जांगिड़, महेश जांगिड़, पप्पू जांगिड़, अम्मीलाल जांगिड़, रोहिताश जांगिड़, दुर्गा प्रसाद जांगिड़, हेमंत जांगिड़, विजय कुमार जांगिड़, देवदत्त जांगिड़, विद्या देवी सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related Articles