[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ में विश्वकर्मा जयंती हर्षोल्लास से मनाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

नवलगढ में विश्वकर्मा जयंती हर्षोल्लास से मनाई

नवलगढ में विश्वकर्मा जयंती हर्षोल्लास से मनाई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक

नवलगढ़ : अंगिरा सेवा समिति भवन में भगवान विश्वकर्मा की जयंती का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राहमण महासभा, ब्लाॅक सभा नवलगढ़, महर्षि अंगिरा सेवा समिति और श्री विश्वकर्मा जांगिड़ संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान विश्वकर्मा की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर और माल्यार्पण करके की गई। इसके बाद भगवान विश्वकर्मा की आरती की गई। इस मौके पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. दयाशंकर जांगिड़ ने अध्यक्षता की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद रामदेव चिराना थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विकास अधिकारी बद्रीप्रसाद जांगिड़ मौजूद थे।

मंच पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में विसेसर दयाल जांगिड, ओमप्रकाश जांगिड, भंवरलाल जांगिड और सम्मानित विश्वकर्मा पुत्र मुरारीलाल रोहलीवाल भी उपस्थित थे। मुरारीलाल रोहलीवाल को उनकी अनोखी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने रोली की मशीन, मसाले पिसने की मशीन और तेल निकालने की मशीन का आविष्कार किया है। इसके अलावा, वह कई प्रकार के कामों में दक्ष हैं, जैसे लकड़ी, लोहे, चिनाई, और बिजली के काम। उन्होंने खुद अपना घर भी बनाया है।

कार्यक्रम में भगवान विश्वकर्मा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। अतिथियों ने सभी को अपने कार्य में दक्षता और कर्तव्य निष्ठा के साथ काम करने की प्रेरणा दी, ताकि हम सभी देश की उन्नति में योगदान दे सकें।

कार्यक्रम में नवलगढ व्यापार संघ के अध्यक्ष कैलाश जांगिड, मातादीन जांगिड, सुरेन्द्र कुमार जांगिड, सत्यनारायण जांगिड, रामप्रसाद जांगिड सहित जांगिड समाज के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद सुरेश कुमार जांगिड ने किया।

Related Articles