विधायक जाखल का प्रयागराज दौरा, संगम तट से महाकुंभ का पवित्र जल लेकर लौटेंगे नवलगढ़
विधायक जाखल का प्रयागराज दौरा, संगम तट से महाकुंभ का पवित्र जल लेकर लौटेंगे नवलगढ़

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : विधायक विक्रम सिंह जाखल ने प्रयागराज के महाकुंभ मेले का हिस्सा बनने के बाद अपने कार्यकर्ताओं के साथ संगम तट पर पवित्र स्नान किया। इस अवसर पर उन्होंने संगम के जल का पवित्र संगम तट से लेकर नवलगढ़ के मंदिरों में इसका वितरण करने का संकल्प लिया।
विधायक विक्रम सिंह जाखल ने कहा कि इस जल का नवलगढ़ के हर मंदिर में ले जाकर उसे अर्पित किया जाएगा, ताकि नवलगढ़ के हर व्यक्ति को महाकुंभ की पवित्रता का आशीर्वाद मिल सके। यह जल नवलगढ़ के सभी धार्मिक स्थलों को पवित्र करेगा और क्षेत्रवासियों में धार्मिक एकता और श्रद्धा की भावना को बढ़ावा मिलेगा।
विक्रम सिंह जाखल के इस कदम से क्षेत्रवासियों में उत्साह और श्रद्धा का माहौल है। यह यात्रा धार्मिक महत्व के साथ-साथ सामाजिक समरसता और एकता का प्रतीक भी बन रही है।