चूरू में रेलवे की खिड़की से दी पुरानी प्लेटफार्म टिकट : बुकिंग बाबू यात्रियों के साथ धोखा करके रेलवे को लगा रहा है चुना
चूरू में रेलवे की खिड़की से दी पुरानी प्लेटफार्म टिकट : बुकिंग बाबू यात्रियों के साथ धोखा करके रेलवे को लगा रहा है चुना
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू रेलवे स्टेशन पर टिकट खिड़की से पुरानी प्लेटफार्म टिकट दिए जाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार पिछली रात्रि को 7 बजकर 40 मिनट पर बुकिंग खिड़की के बाबू ने यात्रियों को पुरानी प्लेटफार्म टिकट देकर उनके साथ धोखाधड़ी की और रेलवे को चुना लगाया। यहां राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि रविवार रात्रि को 7 बजकर 40 मिनट पर टिकट खिड़की से 2 प्लेटफार्म टिकट लिए थे। टिकट खिड़की पर बैठे कर्मचारी ने 4 बजे की पुरानी प्लेटफार्म टिकट दे दी। आज सवेरे टिकट पर लिखा समय देखा तो इस बात का खुलासा हुआ। जब टिकट 7 बजकर 40 मिनट पर ली थी तो एक टिकट समय 16 : 04 और दूसरी पर 16 : 55 कैसा लिखा गया। इसका सीधा सा अर्थ है कि टिकट खिड़की से बाबू ने पुरानी टिकट दी है। इसमें टिकट खिड़की वाले और टीसी की मिली भगत है। टीसी ने ही यात्रियों से टिकट कलेक्ट करने वापस खिड़की वाले को दी है। उसने पुनः उन टिकटों को रुपया लेकर यात्रियों को बेच दी है। ये खेल कब से और किस-किसकी मिली भगत से चल रहा है, यह जांच का विषय है। राजेन्द्र सिंह शेखावत ने चूरू स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन देकर पुरानी टिकट बेचने वाले बाबू और उसे टिकट उपलब्ध कराने वाले टीसी के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की है। मजे की बात देखो बाबू और टीसी को मोटी तनख्वा मिलती है, उसके बाद भी उनका पेट नहीं भर रहा है। वे यात्रियों के साथ ठगी करके अपने कर्तव्य और रेलवे के साथ धोखा कर रहे हैं।