[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पुलिस लाइन में महिला कॉन्स्टेबल के क्वार्टर का ताला तोड़ा:कैश और ज्वेलरी ले गए चोर; 15 दिन में दूसरी वारदात


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पुलिस लाइन में महिला कॉन्स्टेबल के क्वार्टर का ताला तोड़ा:कैश और ज्वेलरी ले गए चोर; 15 दिन में दूसरी वारदात

पुलिस लाइन में महिला कॉन्स्टेबल के क्वार्टर का ताला तोड़ा:कैश और ज्वेलरी ले गए चोर; 15 दिन में दूसरी वारदात

झुंझुनूं : झुंझुनूं पुलिस लाइन में चोरी का सिलसिला नहीं रुक रहा है। पिछले महीने हुई चोरी का पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है कि चोरों ने एक और वारदात को अंजाम दे दिया। चोर पुलिस लाइन में स्थित महिला कॉन्स्टेबल के क्वार्टर का ताला तोड़कर नगदी और जेवरात समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए।

वारदात के दौरान क्वार्टर के ताला लगा हुआ था। वापस आए तो क्वार्टर का ताला टूटा हुआ मिला। सामान बिखरा हुआ था। इस संबंध में महिला कॉन्स्टेबल के ससुर मूलचंद कृष्णिया निवासी बुडाना हाल आबाद झुंझुनूं पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है।

रिपोर्ट में मूलचंद ने बताया- मेरी पुत्रवधू महिला कॉन्स्टेबल मोनिका को झुंझुनूं पुलिस में क्वार्टर मिला हुआ है। जिसमें मैं भी रहता हूं। क्वार्टर को ताला लगाकर जयपुर गया था। करीब 4 दिन बाद वापस लौटा तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। सामान बिखरा हुआ है।

घर से एक जोड़ी सोने की कान की बाली, दो चांदी की पायल, एक हाथ का चांदी का कड़ा, दो कम्बल समेत 13 हजार रुपए गायब थे। पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। गौरतलब है कि पिछले महीने ने भी पुलिस में एक महिला कॉन्स्टेबल के क्वार्टर का ताला टूटा था। अज्ञात चोर जेवरात सहित नगदी चोरी का ले गए थे।

Related Articles