[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चनाना को उप तहसील, पंचायत समिति बनाने और पीएचसी को क्रमोन्नत करने की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चनाना को उप तहसील, पंचायत समिति बनाने और पीएचसी को क्रमोन्नत करने की मांग

चनाना को उप तहसील, पंचायत समिति बनाने और पीएचसी को क्रमोन्नत करने की मांग

चनाना : उपखंड क्षेत्र की चनाना ग्राम पंचायत को लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड़ रहा है। चनाना की भौगोलिक स्थिति, बढ़ती आबादी और आस-पड़ौस के गांवों के जुड़ाव को देखते इसे उप तहसील, पंचायत समिति और राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने की मांग उठ रही है। जिसके लिए संघर्ष समिति ने रविवार को आस-पड़ौस के गांवों के मौजिज लोगों की बैठक रखी है। ग्रामीणों ने बताया कि चनाना की आबादी 25 हजार के करीब है। जिसमें लगभग सभी सरकारी विभागीय कार्यालय संचालित हो रहे हैं। आस-पड़ौस के गांव-ढाणियों के लोगों का भी चनाना से सीधा जुड़ाव है। वहीं दूसरे बड़े शहरों से भी चनाना की काफी दूरी है। ऐसे में चनाना की तीनों मांगों को पूरा करने की जरूरत है। उधर, राज्य सरकार के बजट को देखते हुए ग्रामीणों ने फिर से चनाना को उप तहसील, पंचायत समित और अस्पताल को क्रमोन्नत करने की मांग उठाई है। ग्रामीणों ने बताया कि चनाना की तीनों जायज मांगों को पूरा किया जाता है तो इससे विकास को रतार मिलेगी। आस-पड़ोस के गांवों का व्यापारिक और शिक्षा का केंद्र भी बनकर उभरेगा। ग्रामीणों ने बताया कि चनाना का चिड़ावा, खेतड़ी, झुंझुनूं, गुढ़ागौडज़ी, उदयपुरवाटी, नीमकाथाना तक सीधा जुड़ाव भी है।

चनाना में ग्रामीणों की बैठक आज

चनाना को पंचायत समिति और उप तहसील बनाने की मांग को लेकर रविवार दोपहर 12 बजे जुगलदास गोशाला लोयल रोड चनाना में ग्रामीणों की बैठक रखी गई। संघर्ष समिति सदस्य राजकुमार मूंड ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रधान एवं समिति अध्यक्ष बजरंग सिंह चारावास करेंगे। जिसमें चनाना को उप तहसील और पंचायत समिति बनाने की मांग को उठाया जाएगा। शनिवार को ग्रामीण शीशराम नेहरा, सुरेश बड़सरा, दलीप नेहरा, इंद्राज सिंह चारावास, रणवीर डूडी, रघुवीर सिंह महला ने विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर बैठक में पहुंचने का न्यौता दिया।

दो दर्जन पंचायतों का जुड़ाव

चनाना से विभिन्न ग्राम पंचायतों का सीधा जुड़ाव है। ग्रामीणों ने बताया कि किठाना, पदमपुरा, लोदीपुरा, भुकाना, किशोरपुरा, क्यामसर, महरमपुर, सोलाना, तारा का बास, निजामपुरा, गोवला, बड़सरा की ढाणी, नाटास, भाटीवाड़, बास बिशना, चारावास, लोयल, मानोता जाटान, चरणसिंह नगर, चिड़ासन, ठिंचौली सहित अन्य गांवों का चनाना से सीधा जुड़ाव है।

अस्पताल क्रमोन्नति की जरूरत

चनाना और 30-35 गांवों का सीधा जुड़ाव होने के बावजूद चनाना में केवल राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ही संचालित हो रहा है। जिस कारण गंभीर रूप से घायल और बीमार मरीजों को समय पर उपचार नहीं मिल पाता। ग्रामीणों के अनुसार अस्पताल क्रमोन्नत होने से स्टाफ, निशुल्क जांच और दवाइयों में बढ़ौतरी होगी। जिससे मरीजों को दूसरे शहरों में इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि अस्पताल के पास खुद का भवन भी बना हुआ है। जिसमें क्रमोन्नति के बाद सुविधाओं का विस्तार किया जा सकता है।

चनाना में विभिन्न कार्यालय

पशु चिकित्सालय, गिरदावर कार्यालय, कृषि विभाग, विभिन्न सरकारी बैंक, पोस्ट ऑफिस, अजमेर विद्युत वितरण निगम सहायक अभियंता कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पुलिस चौकी, 20 से ज्यादा निजी और सरकारी कॉलेज-स्कूल भी संचालित हो रहे हैं। निजी स्कूलों में हजारों बच्चे पढऩे के लिए आते हैं। विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों के कारण भी ग्राहकों का आवागमन रहता है।

Related Articles