पत्नी की हत्या का आरोपी गिरतार
पत्नी की हत्या का आरोपी गिरतार

बुहाना : पुलिस ने घसेड़ा गांव की महिला राजबाला की हत्या करने के आरोप में उसके पति सुरेश कुमार को गिरतार किया है। उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। पुलिस ने व्यक्ति की निशानदेही पर हत्या में काम लिया हथियार जब्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार घसेड़ा गांव के सुरेश कुमार ने गुरुवार को आपसी कहासुनी के बाद अपनी पत्नी राजबाला की हत्या कर दी थी। हत्या में धारधार कुल्हाड़ी का उपयोग किया गया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी व्यक्ति ने बताया कि उसकी पत्नी कहना नहीं मानती थी। इसके अलावा वह उस पर संदेह करता था। संदेह के चलते यह घटना हुई। गुरुवार को सुबह आपसी कहासुनी के बाद सुरेश कुमार ने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी राजबाला को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद युवक ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी को गिरतार कर लिया। आरोपी घटना के बाद कहीं भागा नहीं और घर पर ही रहा। सूचना पर एमओबी एवं एफएसएल टीम पहुंची और साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने महिला का मेडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराके शव उसके परिजन को सौंप दिया।