मानोता जाटान में शहीद सुमेर सिंह पायल को दी श्रद्धांजलि: आठवीं पुण्यतिथि पर समारोह आयोजित
शहीद वीरांगना कविता देवी और माता सिंगारी देवी का अतिथियों ने शाल ओढ़ाकर किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मानोता जाटान में शुक्रवार को शहीद नायक सुमेर सिंह पायल की आठवीं पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर सरपंच बहादुरमल मेघवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हवलदार बहादुर सिंह पायल ने की। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने शहीद सुमेर सिंह पायल की प्रतिमा पर माला पहनाकर और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा, शहीद वीरांगना कविता देवी और माता सिंगारी देवी का अतिथियों ने शाल ओढ़ाकर सम्मान किया।इस मौके पर मुख्य अतिथि सरपंच बहादुरमल मेघवाल एवं वक्ताओ ने कहा कि देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले शहीद हमारे लिए पूजनीय हैं और हमें इनका देवताओं की तरह सम्मान करना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि झुंझुनू जिले ने देश के लिए सबसे अधिक सैनिक दिए हैं और हमें इनकी पूजा करनी चाहिए तथा युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। शहीद के भाई सूबेदार माईधन पायल ने बताया कि शहीद सुमेर सिंह पायल 2000 में सेना में भर्ती हुए थे और 7 फरवरी 2017 को जम्मू कश्मीर के पूछ सेक्टर में सीमा पर लड़ते हुए मातृभूमि की रक्षा के लिए शहीद हो गए। वे 12 जाट रेजीमेंट में तैनात थे। उन्होंने बताया कि शहीद सुमेर सिंह पायल की पुण्यतिथि पर हर साल समारोह आयोजित किया जाता है और इस वर्ष भी यह समारोह बहुत ही भव्य और गरिमामय तरीके से मनाया गया।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच अमर सिंह झाझडिया, महावीर पायल, होशियार सिंह, शुभराम सिंह, दलीप सिंह, अमीलाल पायल, कुरड़ाराम पायल, कैप्टन प्रताप शर्मा, वीरेंद्र पायल, रविंद्र पायल, श्रीचंद पायल, राजेंद्र पायल, राजकुमार पायल, प्रमोद शर्मा, रामावतार मेघवाल, सुभाष पायल, अशोक पायल, अंकित पायल, शेर सिंह, जयसिंह, रामसिंह, तनुजा कुमारी, सक्षम पायल सहित महिलाओं एवंबड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और शहीद सुमेर सिंह पायल को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर ग्रामीणों ने शहीद के परिवार के सदस्यों को भी सम्मानित किया।