माघ शुक्ल दशमी पर बाबा रामदेवजी के मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
माघ शुक्ल दशमी पर बाबा रामदेवजी के मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : शुक्रवार: माघ शुक्ल दशमी के अवसर पर नवलगढ़ में लोक देवता बाबा रामदेवजी का छोटा मेला बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। सुबह 5 बजे से ही श्रद्धालुओं का मंदिर में आगमन शुरू हो गया था। आरती के समय मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और पूरे दिन आस्था का प्रवाह बना रहा।
हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा के मंदिर में धोक लगाई, खीर-चुरमे का भोग लगाया, मन्नतें मांगी और दीप प्रज्ज्वलित किए। मंदिर परिसर “बाबा रामदेव जी की जय” के जयकारों से गूंज उठा, जिससे पूरा वातावरण आध्यात्मिकता से सराबोर हो गया।
मेले में सैकड़ों दुकानें सजीं, जहां श्रद्धालुओं ने जमकर खरीदारी की, जिससे व्यापारियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। बाबा रामदेवजी के दो वार्षिक मेलों में से यह छोटा मेला माना जाता है, जिसमें हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं, जबकि बड़े मेले में लाखों की संख्या में भक्तगण उमड़ते हैं।
इस बार के मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और उनकी अटूट आस्था का नज़ारा देखने लायक था। मंदिर में जलते घी के दीपकों से संपूर्ण परिसर भक्तिमय माहौल में डूब गया।