[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सूरजपाल बने विधानसभा अध्यक्ष पिलानी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

सूरजपाल बने विधानसभा अध्यक्ष पिलानी

सूरजपाल बने विधानसभा अध्यक्ष पिलानी

पिलानी : आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप चंदेल व विकास आल्हा ने अंबेडकरवादी और समाजसेवी सूरजपाल को विधानसभा पिलानी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पिलानी में आजाद समाज पार्टी द्वारा माता रमाबाई के 127 में जन्म दिवस पर गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें सूरजपाल ने बाबासाहेब एवं माता रमाबाई के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपने दायित्व व पद की गरिमा के शपथ ग्रहण की वहां उपस्थित सभी भीम आर्मी के पदाधिकारियो व सदस्य ने बधाई और शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर भीम आर्मी तहसील अध्यक्ष प्रो.चेतराम लिखवा ने बाबासाहेब व माता रमाबाई के त्याग और बलिदान के बारे में विस्तार से बताया। अन्य सदस्यों में रामावतार, भूपेश, सनी कुमार आलडिया, रवि शंकर झेरली, राजेंद्र कुमार सैन, बिहारी लाल जोया, प्रभातीलाल कान्हा के साथ काफी संख्या में लोग मौजूद थे

Related Articles