श्री राणी सती दादी जी के मंगल पाठ एवं भजन कीर्तन मैं श्रद्धालु भक्तों ने नाचकर गाकर किया खुशी का इजहार
श्री राणी सती दादी जी के मंगल पाठ एवं भजन कीर्तन मैं श्रद्धालु भक्तों ने नाचकर गाकर किया खुशी का इजहार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : लावरेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट की ओर से मंदिर के तैतीसवें वार्षिकोत्सव के शुभ अवसर पर शिवमहापुराण का आयोजन मंदिर परिसर के सामने श्री चौथमल गोयनका नोहरा में विश्वविख्यात श्रदैय बाल व्यास श्रीकांत शर्मा द्वारा 6 फरवरी तक किया गया इसके पश्चात इसी स्थल पर शुक्रवार को श्री राणी सती दादी जी के भजन कीर्तन एवं मंगल पाठ भजन गायक कलाकार रवि तुलस्यान द्वारा दोपहर को उत्साह एवं श्रद्धा भक्ति के साथ किया गया।
गायक कलाकार रवि तुलस्यान द्वारा प्रस्तुत श्री राणी सती जी दादी जी के सुंदर एक से बढ़कर एक भजन एवं मंगल पाठ पर महिलाओं ने नाचकर गाकर किया खुशी का इजहार। इस अवसर पर पुष्प वर्षा भी की गई। सुंदर सजीव झांकियों के साथ विभिन्न प्रकार के व्यंजन एवं फलों का भोग आकर्षण का केंद्र रहा पाठ शुभारंभ से पूर्व दादी जी की दिव्य ज्योति प्रज्वलित की गई एवं पाठ का समापन दादी जी की महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण के साथ हुआ।